भारतीय टीम के पूर्व कप्तान, बीसीसीआई के पूर्व प्रेसिडेंट और अभी दिल्ली कैपिटल के मेंटर रहे सौरव गांगुली को एक नया रोल मिला है जहाँ अब वापिस से से कमेन्ट्री पैनल में आने वाले है। वो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में इस बार इंग्लिश कमेन्ट्री करते हुए नजर आने वाले है।
आपकी जानकारी के इए बता दे की वो पहले ही कमेन्ट्री करते थे और उनकी आवाज़ सभी को काफी ज्यादा पसंद है क्यूंकि वो काफी अच्छे तरीके से गेम का विवरण किया करते है। इसी कारण उनकी गिनती अच्छे कमेंटेटर में करी जाती है और उनके कमेन्ट्री पैनल में वापसी से काफी ज्यादा खुश है।
आपकी जानकारी के लिए बता दे की गांगुली इस बार फाइनल के दौरान हिंदी में कमेन्ट्री करने वाले है। वो डीप-दास गुप्ता,जतिन सप्रू,श्रीसंथ,हरभजन सिंह के साथ इस फाइनल की कमेन्ट्री करते हुए नजर आने वाले है जहाँ उन लोगो के ऊपर फैन्स को मुकाबले का सही विवरण देने का कारोबार होगा।
इसी के साथ स्टार स्पोर्ट्स ने इंग्लिश के भी कमेंटेटर की भी घोषणा की है जहाँ इस फाइनल मुकाबले में रवि शास्त्री,हर्षा भोगले,नासेर हुस्सैन,दिनेश कार्तिक,रिक्की पोंटिंग, मैथ्यू हेडन,जस्टिन लैंगर और कुमार संगाकारा। ये सारे लोग ही जाने माने कमेंटेटर है जो काफी प्रसिद्ध है।
आपकी जानकारी के लिए बता दे की भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 से 11 जून के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दुसरे सीजन का फाइनल मुकाबला खेला जाना है। ये मुकाबला इंग्लैंड के ओवल के मैदान में होगा जहाँ 12 जून का दिन रिज़र्व डे के रूप में रखा गया है।
