भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुक़ाबला 7 जून से इंग्लैड के ओवल में खेले जाने वाला है। इस फाइनल मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम के लिए एक बड़ी बुरी खबर आई है। उनके प्रमुख गेंदबाज इस फाइनल मुकाबले से बाहर हो गए है।
ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज जोश हेजलवुड चोट के कारण वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में भारत के खिलाफ नही खेल पाएंगे। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट की आधिकारिक वेबसाइट ने इस बात की पुष्टि की और फैंस को जानकारी देते हुए उनके रिप्लेसमेंट के बारे में जानकारी दी।
ऑस्ट्रेलिया के टीम ने फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर माइकल नेसार को हेजलवुड के स्थान पर अपनी टीम में शामिल किया है। माइकल नेसार ने हाल ही में काउंटी क्रिकेट में धूम मचाई थी जहां उन्होंने ग्लेमोर्ग के लिए खेलते हुए तीन पारियों में 126, 86 और 90 रन बनाए थे।
साथ ही वह गेंद से विकेट निकालने की भी क्षमता रखते है और उनका यह ऑलराउंड प्रदर्शन ही उनकी भारत के खिलाफ प्लेइंग 11 में रहने की संभावना को बढ़ाता है। ऐसे में देखने लायक होगा की क्या भारतीय टीम बुमराह, श्रेयस, पंत, राहुल जैसे खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में कैसा प्रदर्शन कर पाती है।
