इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार ऑल राउंडर मोईन अली ने हाल ही में एक बड़ा फैसला लेते हुए टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने का एलान किया हैं। मोईन अली जिन्होने 2021 में टेस्ट क्रिकेट से सन्यास ले लिया था ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली एशेज सीरीज से पहले यह बड़ा फैसला लिया है।
मोईन अली को इंग्लैंड की टीम में इंजर्ड हो चुके जैक लीच के स्थान पर टीम में शामिल किया हैं। जैक लीच कमर में फेक्चर के कारण एशेज सीरीज से बाहर हो गए थे। इसे लेकर इंग्लैंड की टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स और कोच ब्रैंडन मैक्कुलम ने मोईन अली से बात की।
उन्होंने मोईन को एक बार फिर टेस्ट क्रिकेट में वापसी का प्रस्ताव रखा और मोईन अली जो की ओडीआई और टी 20 में इंग्लैंड की टीम का महत्वपूर्ण हिस्सा है ने अब टेस्ट में वापसी का भी ऐलान कर दिया है। 35 वर्षीय मोईन ने इंग्लैंड के लिए टेस्ट में काफी अहम प्रदर्शन किया है।
मोईन अली इंग्लैंड के लिए अबतक 64 मुकाबले खेल चुके है। वह इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में 3000 रन बनाने से सिर्फ 86 रन पीछे है और 200 विकेट पूरे करने से सिर्फ 5 विकेट पीछे है। ऐसे में अब मोईन अली यह कारनामा कर दिखाने में सक्षम होंगे।
