क्रिकेट अब दुनिया के हर हिस्सो मे अपना जगह बना रहा है । क्रिकेट जो की सायद दुनिया की दूसरी सबसे बड़ा खेल हे, अब धीरे धीरे दुनिया के चारो तरफ फेल रहा है, चाहे ap बात करे जर्मनी और इटली और यूएसए जैसे टीम के बारे में, जहा क्रिकेट से ज्यादा फेमस दूसरा कोई खेल, अब वह भी क्रिकेट धीरे धीरे अपना कब्जा बना रही है।
अगर खास तौर पे बात करे यूएसए क्रिकेट टीम के बारे में, तो इस देश ने क्रिकेट के खेल में काफी उपलब्धि करी हे। यूएसए आने वाले कुछ सालो में टी 20 वर्ल्ड कप भी होस्ट करने बाला हे।
यूएसए क्रिकेट टीम ने बहार के खिलाडियों को अपने टीम में खेलने का मौका दिए हे। आजकल ये चीज काफी हो रहा हे की एक देश के खिलाड़ी दूसरे किसी देश के लिए खेल रहे हे। बोहोत ऐसे भारतीय भी हे जो की बाहर के किसी देश के लिए खेल, उनमें से काफी यूएसए के लिए भी खेल रहे हे। ये रहे 5 ऐसे भारतीय खिलाड़ियों के नाम जो की अब यूएसए के लिए क्रिकेट में हिस्सा लेते हे।
सनी सोहल
सनी सोहल पंजाब के एक पूर्व क्रिकेटर हैं जिन्होंने आईपीएल में भी खेला है। उन्होंने किंग्स इलेवन पंजाब के साथ अपनी आईपीएल करियर की शुरुवात की, बाद में, वे डेक्कन चार्जर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए भी खेले। सोहल अब यूएसए टीम क्रिकेट टीम का हिस्सा हे और उन्होंने उनके लिए तीन टी 20 मैचेस भी खेले हैं।
तिमिल पटेल
भारत में जन्मे एक और क्रिकेटर जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यूएसए टीम का प्रतिनिधित्व किया है, वे हैं तिमिल पटेल। तिमिल का जन्म गुजरात के अहमदाबाद में हुआ था।
बे दाएं हाथ के बल्लेबाज हे और लेग स्पिन बॉलिंग करते हे। उन्होंने अंडर-19 स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व किया है। पटेल ने अब तक यूएसए टीम के लिए सात वनडे और सात टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं।
निसर्ग पटेल
अहमदाबाद के एक अन्य क्रिकेटर जो अब यूएसए क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, वे हैं निसर्ग पटेल। निसर्ग दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं, जो बाएं हाथ की स्पिन गेंदबाजी भी कर सकते हैं।
पटेल ने अगस्त 2019 में यूएसए क्रिकेट टीम के लिए अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेला। बाएं हाथ के स्पिनर ने आठ एकदिवसीय मैचों में सात विकेट लिए हैं, जबकि यूएसए टीम के लिए उनका सर्वोच्च स्कोर 52 रन है।
करण विराडिया
करण विराडिया इस सूची में शामिल होने वाले गुजरात के एक और खिलाड़ी हैं। सूरत में जन्मे इस क्रिकेटर ने भारतीय टीम के लिए अंडर-19 क्रिकेट खेला था। हालांकि, उन्हें 2013 में उम्र धोखाधड़ी का दोषी पाया गया था।
विराडिया अब यूएसए क्रिकेट टीम में चले गए हैं और वहां अपनी क्रिकेट गतिविधियों को फिर से शुरू कर दिया है।
सौरभ नेत्रवलकर
मुंबई में जन्मे तेज गेंदबाज सौरभ नेत्रवलकर एक समय भारत की अंडर-19 टीम के लिए खेलते थे। उन्होंने मुंबई टीम के लिए घरेलू क्रिकेट भी खेला।
नेत्रवलकर अब अमेरिका चले गए हैं, जहां वे यूएसए के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलते हैं। एकदिवसीय क्रिकेट में उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी के आंकड़े हे 32 रन देकर 5 विकेट, जो की ए बताता हैं कि वह भविष्य में यूएसए टीम के लिए एक स्टार खिलाड़ी बन सकते हैं। सौरभ ने अपने संक्षिप्त करियर में 13 वनडे और आठ टी20 मैच खेले हैं।