भारतीय क्रिकेट टीम को एक बार फिर निराशा हाथ लगी जब ऑस्ट्रेलिया की टीम ने उन्हे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में एक तरफा मुकाबले में 209 रनो की करारी शिकस्त दी। भारत शुरुआत से ही इस मैच में अपनी पकड़ बनाने में असमर्थ नजर आ रहा था और अंत तक खमियाजा भुगतना पड़ा।
वही बहुत से क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने इस मैच में भारत की हार का प्रमुख कारण टेस्ट क्रिकेट के नंबर 1 गेंदबाज और नंबर 2 ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन को नही खिलाना माना। अश्विन को भारतीय टीम ने पिच को देखते हुए नही खिलाया लेकिन अश्विन ऐसे गेंदबाज है की पिच कैसी भी हो विकेट निकालने की क्षमता रखते है।
ऐसे में खुद सचिन तेंदुलकर ने भी भारत की हार के बाद भारतीय टीम मैनेजमेंट को अश्विन को नही खिलाने के लिए खरी खोटी सुनाई। सचिन तेंदुलकर ने अपने ट्वीट में लिखा की “मैं यह बात समझ नही पाया की भारतीय टीम ने टेस्ट में नंबर 1 गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन को बाहर क्यों रखा”
उन्होंने आगे अपने ट्वीट में लिखा की “जैसा कि मैंने पहले भी कहा है की कुशल गेंदबाजों को पिच की कोई आवश्यकता नहीं होती। वह हवा में ही गेंद को घुमाने और पिच की उछाल की मदद लेकर विकेट लेने की क्षमता रखते है। यह भी नही भूल सकते की ऑस्ट्रेलिया के 8 में से 5 बल्लेबाज बांए हाथ के है।”
