भारत दौरे पर आई श्रीलंका टीम के खिलाफ पहला टेस्ट मैच विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनो के लिए ही बहुत खास है। रोहित शर्मा अपने टेस्ट कप्तानी के करियर की शुरुआत इस मैच से कर रहे है वही पूर्व कप्तान विराट कोहली जिन्होंने जनवरी 2022 में कप्तानी से सन्यास ले लिया था के करियर का यह 100 वा टेस्ट मैच है।
इस टेस्ट मैच को खास और यादगार बनाने के लिए टीम इंडिया ने दुसरे दिन के खेल के समय जब भारतीय टीम मैदान पर फील्डिंग करने उतरी तो उस समय विराट को सम्मानित करने के लिए गार्ड ऑफ ऑनर दिया। विराट मैदान में पहले ही प्रवेश कर चुके थे लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने उनको वापस मैदान से बाहर जाकर आने को कहा ताकि सभी टीम के खिलाड़ी उनको सम्मानित करते हुए गार्ड ऑफ ऑनर दे सके। इसके बाद विराट कोहली कप्तान रोहित शर्मा के गले मिले उस समय मैदान का माहौल देखने लायक था।
The smile on @imVkohli's face says it all.#TeamIndia give him a Guard of Honour on his landmark Test.#VK100 @Paytm #INDvSL pic.twitter.com/Nwn8ReLNUV
— BCCI (@BCCI) March 5, 2022
मैच शुरू होने से पहले भी विराट को सम्मानित किया गया था। बीसीसीआई ने विराट कोहली के लिए खास व्यवस्था करते हुए एक छोटा सा कार्यक्रम रखा। इस दौरान भारतीय टीम के हैड कोच राहुल द्रविड़ ने विराट कोहली को 100वे टेस्ट मैच की कैप थमाई और विराट कोहली की तारीफ करते हुए कहा की “आप इस कैप के हकदार है और आपने इसे कमाया है। साथ ही जैसा की आपको मैं कहते आया हूं इस अचीवमेंट को दुगुना करो।”
विराट कोहली ने राहुल द्रविड़ को धन्यवाद देते हुए और इस लम्हे को खास बताते हुए कहा की “क्रिकेट एक टीम गेम है और आप सब लोगों के सहयोग के बिना यह संभव नहीं हो पाता। साथ ही इसके लिए में बीसीसीआई का भी शुक्रिया अदा करना चाहता हूं।”
