पीछले काफी दिनों से चर्चा में रह रहे एशिया कप को लेकर अब अंतिम निर्णय आ चुका है। एशियन क्रिकेट काउंसिल ने एशिया कप की तारीखों का एलान कर दिया है साथ ही यह भी बता दिया है की यह किस देश में और कौनसे मॉडल के हिसाब से खेला जाएगा।
एशियन क्रिकेट काउंसिल ने पाकिस्तान द्वारा विरोध के बाद दिए जा रहे हाइब्रिड मॉडल को स्वीकार कर लिया है। इसके अनुसार अब एशिया कप के सिर्फ 4 मुकाबले पाकिस्तान में खेले जाएंगे जबकि बाकी बचे मुकाबले श्रीलंका में खेले जाएंगे। इसका मतलब मेजबानी पाकिस्तान के द्वारा होगी लेकिन फाइनल समेत अहम मुकाबले श्रीलंका में होंगे।
इसका आगाज 31 अगस्त से होगा और फाइनल मुकानला 17 सितंबर को खेला जाएगा। इस बार के एशिया कप में 6 टीमें भाग लेंगी। इन 6 टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया है। भारत पाकिस्तान और नेपाल की टीम एक ग्रुप में और बंगलादेश, अफगानिस्तान तथा श्रीलंका एक ग्रुप में होगी।
ऐसे में 13 मुकाबलों के इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान की टीम 3 बार आमने सामने आ सकती है। आपकी जानकारी के लिया बता दे की इस बार का एशिया कप ओडीआई फॉर्मेंट में खेला जाएगा। ऐसे में ओडीआई विश्वकप से पहले यह एशियाई टीमों की तैयारी में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।