ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में 209 रनों से हार का सामना करना पडा था जहाँ इस हार के बाद भारतीय टीम की काफी ज्यादा आलोचना हो रही है। भारत के लिए ये काफी बड़ी हार थी। वही अब इस हार के बाद भारतीय टीम को एक महीने का ब्रेक मिला है और इसके बाद वो जुलाई में वेस्टइंडीज के लिए रवाना होंगे। इस सीरीज में कुछ युवा खिलाडियों को मौक़ा देने वाले है।
- यशास्बी जैसवाल
इस लिस्ट में पहला नाम यशस्वी जैसवाल का है जो इस आईपीएल सीजन में काफी अच्छा प्रदर्शन करके आए है। राजस्थान रॉयल्स के तरफ से खेलते हुए उन्होंने कमाल की बल्लेबाज़ी की थी जहाँ उन्होंने शानदार तरीके से पारी की शुरुआत की थी। इस सीजन में उन्होंने 14 मुकाबलों में 625 रन बनाए है और उन्हें इस सीरीज में मौक़ा मिल सकता है।
- मुकेश कुमार
इस लिस्ट में दुसरा नाम मुकेश कुमार का है जहाँ वो लगातार टीम का हिस्सा बने हुए है। उन्हें पिछले साल साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में मौक़ा मिला था वही इसी साला उन्हें टी20 सीरीज में भी चुना गया था, हालाँकि अभी तक वो भारत के लिए अपना डेब्यू नही कर पाए है। इसी कारण ऐसा प्रतीत होता है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए उन्हें मौक़ा मिल सकता है।
- रिंकू सिंह
इस लिस्ट में अगला नाम रिंकू सिंह का है जो एक शानदार बल्लेबाज़ है और उन्होंने लगातर अच्छा प्रदर्शन किया है। इस सीजन में काफी अच्छी बल्लेबाज़ी की थी और लगातार मुकाबले फिनिश किए थे। इसी कारण उनकी काफी ज्यादा तारीफ भी हो रही है। केकेआर की तरफ से खेलते हुए उन्होंने इस सीजन में काफी सारे मुकाबले जिताए थे।
- जितेश शर्मा
इस लिस्ट में एक और युवा खिलाड़ी का नाम जुड़ा हुआ है जो है जितेश शर्मा। इस युवा विकेटकीपर ने अपने प्रदर्शन से सभी को काफी ज्यादा इम्प्रेस किया था। वो एक कमाल के खिलाड़ी है और इसी कारण बीसीसीआई उन्हें मौक़ा दे सकती है।
- सरफ़राज़ खान
इस लिस्ट में अंतिम नाम सरफ़राज़ खान का है। वो लगातार काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे है और इसी कारण टीम में उनकी जगह की मांग काफी समय से हो रही है। इस सीरीज के दौरान उन्हें टेस्ट मुकाबले खेलने का मौका मिल सकता है क्यूंकि वो एक कमाल के बल्लेबाज़ है।