इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को रोमांचक मुकाबले में 2 विकेट से मात देते हुए जीत दर्ज करी और सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिया पेट कमिंस ने कप्तानी प्रदर्शन किया।
अंतिम सेशन में मैच रोमांचक मोड़ पर था जब ऑस्ट्रेलिया को 15 ओवर में 51 रन तो वही इंग्लैंड को सिर्फ 2 विकेट की जरूरत थी। इस समय पेट कमिंस ने नेथन लियोन के साथ मिलकर एक मैच विनिंग साझेदारी की। पेट कमिंस ने टेस्ट में टी20 के अंदाज से बल्लेबाजी करते हुए 73 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्के जड़ 44 रन बनाए।
जब कप्तान ने चौका मारकर यह रोमांचक जीत दिलाई तो उसके बाद अपने जश्न से भी महफिल लूट ली। उन्होंने दौड़ते हुए पहले अपना बल्ला फेंका फिर हेलमेट निकाला और जोर से दहाड़ लगाते हुए पूरे मैदान में दौड़ लगाई। वह मानो ऐसा कह रहे हो जैसे उन्होंने इंग्लैंड के आक्रामक क्रिकेट खेलने के रवैए की रणनीति को फैल कर उनका घमंड चूर किया हो।
वही उन्होंने अपना बदला भी पूरा कर लिया जब 2019 में हेडिंगली में बेन किंग्सले ने पेट कमिंस को चौका जड़ कुछ इसी स्थिति में 1 विकेट से जीत दिलाई थी। अब उनके इस जश्न का वीडियो काफी वायरल हो रहा है और पेट कमिंस के प्रदर्शन की जमकर तारीफ हो रही।
