ओडीआई वर्ल्ड कप इतिहास में आज एक ऐसी घटना हुई जिसके बारे में किसी ने सोचा भी नही था। पहले 2 ओडीआई विश्वकप 1975 और 1979 की विजेता टीम जिसने 2 बार खिताब जीतने के बाद 1983 के फाइनल में जगह भी बनाई थी पहली बार ओडीआई विश्वकप में नही खेलेगी।
वेस्टइंडीज की टीम को वर्ल्डकप क्वालीफायर के सुपर 6 राउंड के लगातार तीसरे मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। इस तीसरे मुकाबले में स्कॉटलैंड की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए वेस्टइंडीज को मात देकर यह बड़ा कारनामा कर दिखाया।
इस मुकाबले में पहले स्कॉटलैंड के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए वेस्टइंडीज की टीम को सिर्फ 181 रनो पर ऑल आउट कर दिया। इसके बाद स्कॉटलैंड के बल्लेबाज़ों ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 3 विकेट खोकर यह लक्ष्य हासिल कर लिया।
ऐसे में फैंस वेस्टइंडीज जैसी टीम को विश्वकप में नही खेलता हुआ देख नाराज हुए। साथ ही बहुत से फैंस ने आईपीएल और आईपीएल जैसी अन्य लीग जिनमे पैसों के लिए खेलने को लेकर खिलाड़ी अपने देश के लिए खेलना जरूरी नहीं समझते को वेस्टइंडीज क्रिकेट की इस स्थिति के लिए जिम्मेदार ठहराया।
