भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज आज होने जा रहा है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की हार के बाद भारतीय टीम अब एक बार फिर नए लक्ष्यों की तरफ बढ़ गई है। इस मैच में वेस्टइंडीज के कप्तान क्रेग ब्रैथवेट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
पिच बल्लेबाजों के लिए काफी मददगार नजर आ रही है और यहां गेंदबाजी को ज्यादा मदद के आसार नजर नहीं आ रहे है। वही आज के इस मैच में भारतीय टीम के दो युवा खिलाड़ी यशस्वी जयसवाल और ईशान किशन अपना डेब्यू करने जा रहे है। ऐसे में देखने लायक होगा की दोनो खिलाड़ी अपने पहले मैच में कैसा प्रदर्शन करते है।
दोनो टीमों की प्लेयिंग 11 कुछ इस प्रकार रहेगी –
भारत – रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुबमन गिल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जड़ेजा, ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज
वेस्ट इंडीज – क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), तेजनरीन चंद्रपॉल, रेमन रीफ़र, जर्मेन ब्लैकवुड, एलिक अथानाज़, जोशुआ दा सिल्वा (डब्ल्यू), जेसन होल्डर, रहकीम कॉर्नवाल, अल्ज़ारी जोसेफ, केमर रोच, जोमेल वारिकन