भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज के दूसरे और अंतिम मुकाबले में भारतीय टीम ने मजबूत पकड़ बना ली है। चौथे दिन के अंत तक वेस्टइंडीज की टीम को जीतने के लिए अभी भी 289 रनो की जरूरत है तो वही भारतीय टीम को 8 विकेटों की। भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को उनकी पहली पारी में 255 पर ऑल आउट कर दिया।
इसके बाद भारतीय टीम ने आतिशी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 24 ओवरों में 181 रन बनाकर अपनी पारी घोषित कर दी। इस दौरान कप्तान रोहित शर्मा और ईशान किशन ने अर्धशतक जड़ा। ईशान किशन का अर्धश्तक कई मायनों में खास रहा जो की इस समय तारीफ का एक विषय भी बन चुका है।
दरअसल कल जब ईशान किशन बल्लेबाजी करने उतरे तो वह ऋषभ पंत का बल्ला अपने साथ लाए थे। ईशान किशन के बल्ले पर “RP17” लिखा हुआ था। इसके बाद उन्होंने पंत के अंदाज में ही बल्लेबाजी करते हुए आतिशी पारी खेल डाली। ईशान किशन ने 34 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्के जड़े और 52 रन बना डाले ।
इन सब में से सबसे खास पल तब था जब ईशान ने एक हाथ से ही ऋषभ पंत की तरह ही छक्का जड़ अपने अर्धशतक पूरा किया। पारी के बाद उन्होंने बताया की ऋषभ पंत हमेशा उनकी मदद करते है और ईशान ने उन्हें धन्यवाद भी कहा।