भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे टी 20 में भी भारतीय टीम को निराशा मिली है। इस रोमांचक मुकाबले में वेस्टइंडीज की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम को 2 विकेट से मात देते हुए जीत दर्ज कर ली। इस मैच में वेस्टइंडीज की जीत के हीरो रहे निकोलस पूरन।
इस मैच में कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। लेकिन युवा तिलक वर्मा के अलावा भारतीय टीम के सभी बल्लेबाज फ्लॉप रहे। तिलक वर्मा ने अर्धशतक जड़ते हुए 51 रनो की पारी खेली। तिलक वर्मा के अलावा कोई भी बल्लेबाज 30 रनों का आंकड़ा भी नहीं छू सका।
ईशान किशन 27 और हार्दिक पांड्या ने 24 रन बनाए। इस प्रकार भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के सामने 153 रनो का लक्ष्य रखा। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम को भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या ने पहले ओवर में ही 2 झटके दे दिए। लेकिन इसके बाद निकोलस पूरण ने आतिशी बल्लेबाजी शुरू की।
पूरण ने 40 गेंदों में 6 चौके और 4 छक्के जड़ते हुए 67 रन बना डाले। इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने एक के बाद एक विकेट लेकर वापसी करना चाहा लेकिन वह जीत दर्ज नही कर पाए जिसकी बदौलत भारतीय टीम को इस दूसरे टी 20 में भी हार का सामना करना पड़ा। अब इस सीरीज में वेस्टइंडीज ने 2-0 से बढ़त हासिल कर ली है
