कल पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच एक रोमांचक ओडीआई मुकाबला देखने को मिला जहां पाकिस्तान की टीम को अंतिम ओवर में नसीम शाह ने एक रोमांचक जीत दिलाई और इतिहास दोहरा दिया। उन्होंने अफगानिस्ता की टीम के जबड़े से जीत छीन ली।
दरअसल इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान की टीम ने रहमानुल्लाह गुरबाज की 150 और इब्राहिम ज़दरान की 80 रनो की पारी के दम पर 301 रनो का लक्ष्य दे दिया। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम अंतिम क्षणों में लड़खड़ाने लगी।
पाकिस्तान की टीम के लिए शुरुआती बल्लेबाजों में इमाम उल हक ने 91 तो वही कप्तान बाबर आजम ने अर्धशतकीय पारी खेली। लेकिन इसके बाद मध्य क्रम के बल्लेबाज लगातार लड़खड़ाने लगे। अंतिम 20 गेंदों पर पाकिस्तान को 42 रनो की जरूरत थी।
अंतिम ओवर से पहले शादाब खान ने बड़े शॉट्स लगातार लगाकर स्कोर को नजदीक पहुंचाया। अंतिम ओवर में 11 रनो की ज़रूरत थी। लेकिन पहली ही गेंद पर फजल फारूकी ने नॉन स्ट्राइकर छोर पर खड़े शादाब खान को विवादित ढंग से रन आउट कर दिया
इसे देख युवा नसीम शाह का खून खौल उठा और उन्होंने 2022 टी 20 विश्वकप में इसी अफगनिस्तानी टीम के इसी गेंदबाज के खिलाफ किए कारनामे को दोहरा दिया। नसीम शाह ने अगली 5 गेंदों पर 4,0,1,3 और 4 जड़ते हुए रोमांचक जीत दिलाई। इसके बाद वह भरपूर जोश में ललकार लगाते हुए दिखे।
