एशिया कप में आज भारतीय टीम का मुकाबला नेपाल से हो रहा है जहां टॉस जीतकर भारतीय टीम ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। नेपाल के बल्लेबाजों की तरफ से काफी बेहतर बल्लेबाजी का प्रदर्शन देखने को मिला जहां उन्होंने भारतीय गेंदबाजों को उनपर ज्यादा हवाई नही होने दिया और एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच गए।
वही इस दौरान मैच में गौतम गंभीर का एक वीडियो सोशल माडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में यह देखा जा रहा है की गंभीर मैदान के पास से स्टेडियम में वापस जा रहे है। इस दौरान स्टैंड्स में बैठे फैंस कोहली-कोहली के नारे लगाए जा रहे है। इसके बाद जो हुआ उसकी किसी को भी उम्मीद नहीं थी।
गौतम गंभीर ने पहले तो सभी को नजरंदाज किया लेकिन इसके बाद पीछे मुड़ते हुए फैंस को अपनी हाथ की बीच वाली उंगली दिखाते हुए गंदा इशारा किया। इसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैलने लग गया है और फैंस गौतम गंभीर के इस व्यवहार की काफी आलोचना कर रहे है।
वही बहुत से फैंस गंभीर का समर्थन भी कर रहे है क्योंकि फैंस द्वारा ऐसा व्यवहार भी उचित नहीं है। वही अगर बात करे मैच की तो नेपाल ने भारत के सामने 231 रनो का लक्ष्य रखा है साथ ही सिराज और जडेजा ने 3-3 विकेट लिए।
