भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड अर्थात बीसीसीआई ने आगामी ओडीआई विश्वकप के लिए भारतीय टीम का एलान कर दिया है। कप्तान रोहित शर्मा ने चीफ सेलेक्टर अजित अगरकर सहित प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इन 15 खिलाड़ियों से सजी भारतीय टीम का एलान किया।
रोहित शर्मा की कप्तानी वाली इस टीम में बल्लेबाज के रूप में ईशान किशन, केएल राहुल, विराट कोहली , शुबमन गिल, श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार यादव को मौका दिया गया है। संजू सैमसन और शिखर धवन जैसे ओडीआई के प्रमुख बल्लेबाजों की तरफ बीसीसीआई ने रुख नहीं किया है।
वही ऑल राउंडर में कप्तान हार्दिक पांड्या के साथ में रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल और शार्दुल ठाकुर नजर आएंगे। वही गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव को स्क्वाड में शामिल किया गया है। यह स्क्वाड एशिया कप की स्क्वाड से ही मिलती जुलती है।
वही गेंदबाजी में भारत के प्रमुख विकेट टेकर चहल और अश्विन जैसे गेंदबाजों को मौका नही दिया गया है। ऐसे में अब यह देखने लायक होगा की क्या यह 15 खिलाड़ी भारत को विश्वकप जीताने में सफल हो पाते है या नही।
भारतीय स्क्वाड: रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, इशान किशन, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमरा, मो. शमी, मो. सिराज, कुलदीप यादव
