भारतीय क्रिकेट टीम ने आज एक और बार शानदार प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका की टीम को सुपर 4 के मुकाबले में 42 रनो से हारकर जीत दर्ज कर ली है। इस मैच में भारतीय टीम के लिए कुलदीप यादव ने सर्वाधिक 4 विकेट लिए तो वही कप्तान रोहित शर्मा ने सर्वाधिक 53 रन जड़े।
लेकिन आज में मैच में अगर किसी खिलाड़ी ने सभी को अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया है तो वह है श्रीलंका के 20 वर्षीय युवा खिलाड़ी दुनीथ वेलालागे। दुनीथा ने आज पहले गेंद से 5 विकेट लेकर भारतीय बल्लेबाजी की कमर तोड के रख दी तो उसके बाद बल्ले से भी कोहराम मचाया।
वह अंत तक अपनी टीम को मैच जीताने के लिए बल्लेबाजी में संघर्ष करते रहे और नाबाद 42 रनो की पारी खेली। लेकिन वह अपनी टीम को मैच नहीं जीता पाए। लेकिन अपने इस प्रदर्शन के लिए उन्होंने काफी सुर्खियां बटोरी है। वही इसके साथ भी उन्होंने एक बड़ा कारनामा कर दिखाया है।
उनको अपने इस शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया है और वह एशिया कप 2023 के पहले ऐसे खिलाड़ी बन चुके है जिनको हारने वाली टीम का खिलाड़ी होने के बावजूद भी प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला। अब देखने लायक होगा की यह युवा आगे आने वाले मुकाबले में कैसा प्रदर्शन करेगा।
