क्रिकेट जगत के सबसे बड़े और महत्वपूर्ण टूर्नामेंट अर्थात आईसीसी ओडीआई क्रिकेट विश्वकप के शुरू होने में कुछ ही दिनों का समय शेष रहा है। विश्वकप के लिए तैयारियां जोर शोर से चल रही है और टीमें इस बार विश्वकप अपने नाम करने के लिए भरपूर अभ्यास कर रही है।
इसी क्रम में भारतीय क्रिकेट टीम की किट पार्टनर कंपनी एडिडास ने ओडीआई विश्वकप के लिए भारतीय टीम की जर्सी लॉन्च कर दी है। एडिडास ने यह जर्सी एक बहुत ही शानदार गाने “जो सोने ना दे वो सपना 3 का ड्रीम है अपना” के साथ लॉन्च की और फैंस को यह काफी पसंद आ रहा है।
जर्सी की बात करे तो कंधो पर तिरंगे के रंगों की 3 पट्टियों से सजी यह जर्सी काफी ही शानदार लग रही है और भारतीय टीम के खिलाड़ी इसे पहनकर बड़े ही जोशीले नजर आ रहे है। इस जर्सी में ऐसी फीलिंग सी आ रही जिसे पहन कोई भी क्रिकेट प्रेमी जोश से भर जाएगा।
ऐसे में अब यह देखने लायक होगा की भारतीय टीम इस नई जर्सी में कैसा प्रदर्शन करती है और विश्वकप में भारतीय टीम के खिलाड़ी नई जर्सी के नए जोश के साथ विरोधी टीम को धूल चटाने में सफल हो पाते है या नही। वही इस जर्सी लॉन्च का वीडियो भी सोशल मीडिया पर हर तरफ वायरल हो रहा है।
