विश्व की सबसे बड़ी और रोमांचक टी–20 लीग में से एक आईपीएल के 15 वे सीजन के आगाज में अब 20 दिनों से भी कम का समय बचा है। रविवार 6 मार्च को आईपीएल कमिटी ने आईपीएल 2022 में होने वाले सभी मैचों का शेड्यूल भी जारी कर दिया। इस बार सीजन का प्रथम मैच चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा। इस बार 2 नई टीमों के शामिल हो जाने से यह लीग और भी रोमांचक हो जाएगी।
इस बार ऑक्शन के बाद लगभग सभी टीमें मजबूत लग रहीं है और ऐसे में किसी भी टीम को कमजोर नही कहा जा सकता। ऑक्शन में बहुत से बड़े खिलाड़ी नही बिके साथ ही बहुत से ऐसे बड़े खिलाड़ी जिनको अपनी प्रमुख टीमों को छोड़कर नई टीम में शामिल होना पड़ा। चेन्नई और मुंबई दोनो ही टीमें इस लीग की सबसे सफल टीमें है। ऐसे में यह जानना रोचक होगा की कौनसे खिलाड़ी जो की एक समय मुंबई की टीम का हिस्सा थे लेकिन आईपीएल 2022 में चेन्नई के लिए खेलेंगे। उन में से प्रमुख 4 खिलाड़ी इस प्रकार है –
रोबिन उथप्पा
रोबिन उथप्पा ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत 2008 में मुंबई इंडियंस के साथ ही की थी। चेन्नई सुपर किंग्स में शामिल होने से पहले उन्होंने बहुत सी टीमों के साथ इस लीग में खेला। चेन्नई सुपर किंग्स ने रोबिन उथप्पा को 2021 में खरीदा था और उन्होंने चेन्नई के लिए कुछ मैचों में अच्छा प्रदर्शन भी किया। आईपीएल 2022 ऑक्शन में चेन्नई ने उथप्पा को उनके बेस प्राइस 2 करोड़ में खरीदा।
एडम मिलने
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज एडम मिलने 2022 का आईपीएल सीजन चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलेंगे। चेन्नई की टीम ने उन्हें ऑक्शन में 1.90 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया। इस से पहले मिलने मुंबई की टीम का हिस्सा थे और अपनी गेंदबाजी से बहुत से बड़े बल्लेबाजों को दुविधा में डाल सकते है।
अंबाती रायडू
रॉबिन उथप्पा की तरह अंबाती रायडू ने भी अपने आईपीएल करियर की शुरुआत मुंबई के लिए खेलते हुए की थी लेकिन 2018 में चेन्नई सुपर किंग्स में शामिल हो गए और रायडू ने चेन्नई की टीम के साथ 2 खिताब भी जीते। ऑक्शन से पहले चेन्नई ने उन्हें रिलीज कर दिया था लेकिन ऑक्शन में चेन्नई ने उन्हें अपनी स्क्वॉड में शामिल किया।
ड्वेन ब्रावो
ड्वेन ब्रावो जो की चेन्नई के एक प्रमुख खिलाड़ी है 2008 से 2010 तक मुंबई की टीम का हिस्सा थे और इस ऑलराउंडर ने मुंबई के लिए उस दौरान अच्छा खेला था। पिछले काफी सालों से ब्रावो चेन्नई की टीम का हिस्सा है और इस साल भी वह चेन्नई के लिए ही खेलेंगे।
