एक तरफ जहां भारतीय टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में विश्वकप के लिए तैयारी कर रही है तो वही दूसरी और युवा भारतीय टीम ने ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में इतिहास रचते हुए चीन में हो रहे एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया है।
आपको जानकर हैरानी होगी की बारिश के कारण यह मैच पूरा नही हो पाया लेकिन इसके बावजूद भी भारतीय टीम को इस फाइनल मुकाबले का विजेता घोषित किया गया। इसके पीछे की वजह यह थी की ग्रुप स्टेज की टेबल में रन रेट के कारण भारतीय टीम की रैंकिंग शीर्ष पर थी और ज्यादा बारिश के कारण मैच नहीं हुआ इसलिए भारतीय टीम को विजेता घोषित किया गया।
इस मैच की शुरुआत में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। अफगानिस्तान की टीम ने 18.2 ओवर के खेल के बाद बारिश आ गई। इस समय तक अफगानिस्तान की टीम ने 5 विकेट खोकर 112 रन बना दिए थे। तय समय तक बारिश के नहीं रुकने पर मैच को रद्द घोषित किया गया।
एशियन गेम्स में भारतीय टीम ने क्रिकेट में पहली बार हिस्सा लिया था और पहली ही बार में भारतीय टीम ने गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिए। इससे पहले भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने भी इस बार गोल्ड मेडल अपने नाम किया। ऐसे में फैंस को भारतीय टीम के इस प्रदर्शन से काफी खुशी हुई है।
