पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली जिन्होंने जनवरी 2022 में भारतीय टीम की कप्तानी से सन्यास ले लिया था। इसके बाद श्रीलंका के खिलाफ मोहाली में विराट कोहली ने अपना 100वा टेस्ट मैच खेला। इस मैच के लिए सभी फैंस बहुत ही उत्साहित थे और यह आशा कर रहे थे की विराट इस मैच में अपनी 71वी सेंचुरी लगाएंगे जो की उन्होंने नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ अपनी 70वे शतक के बाद नही लगा पा रहे।
लेकिन विराट कोहली के फैंस को फिर से निराशा का सामना करना पड़ा जब मैच में विराट कोहली सिर्फ 45 रन ही बना पाए। भले ही विराट मैच के दौरान अपने फैंस को खुश नहीं कर पाए लेकिन मैच के बाद उन्होंने अपने फैंस का दिल जीत लिया। विराट कोहली ने मैच के बाद जब भारतीय टीम मैच जीत गई तो उसके बाद अपनी टीशर्ट एक दिव्यांग फैन को उपहार के तौर पर दे दी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Wow it's great day my life @imVkohli he's 100th test match he's gifts me t shirts wow 😲 #viratkholi #ViratKohli100thTest #KingKohli pic.twitter.com/mxALApy89H
— dharamofficialcricket (@dharmveerpal) March 6, 2022
वीडियो में दिखाई दे रहा है की किस तरह एक दिव्यांग फैन विराट कोहली का टीम की बस के पास इंतजार कर रहे है और विराट कोहली ने खुद चलकर उस फैन के पास जाकर उसे अपनी टीशर्ट दी। विराट के इस व्यवहार ने उनके सभी फैंस का दिल एक बार फिर जीत लिया और बता दिया की जो सम्मान उन्हें मिलता है वह उसके पात्र है। अपने 100वे मैच के दौरान भी उन्हें बीसीसीआई से सम्मान मिला और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने उन्हें 100वे टेस्ट मैच की कैप दी। साथ ही अन्य खिलाड़ियों ने कोहली को मैच के दौरान गार्ड ऑफ ऑनर दिया।
