भारतीय क्रिकेट में हुनर को कोई कमी नहीं है। हर वर्ष हमे कोई न कोई युवा खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से प्रभावित करता हुआ नजर आता है। ऐसा ही एक अद्भुत और रिकॉर्ड प्रदर्शन भारतीय क्रिकेट प्रेमियों को आज सैय्यद मुस्ताक अली ट्रॉफी में देखने को मिला जहां एक 25 वर्षीय युवा खिलाड़ी ने युवराज सिंह का एक महा रिकॉर्ड तोड़कर सुर्खिया बटौरी।
यह कारनामा हुआ रेलवे और अरुणाचल प्रदेश की टीम के बीच मुकाबले के दौरान जहां 5 नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे 25 वर्षीय युवा बल्लेबाज आशुतोष शर्मा ने टी20 क्रिकेट का सबसे तेज अर्धशतक सिर्फ 11 गेंदों में जड़कर युवराज सिंह के सबसे तेज अर्धशतक का महा रिकॉर्ड तोड दिया।
आशुतोष शर्मा ने सिर्फ 11 गेंदों में 8 छक्के और सिर्फ एक चौका जड़कर अपना अर्धशतक पूरा किया और युवराज सिंह के टी20 विश्वकप 2007 के दौरान इंग्लैंड के खिलाफ 6 छक्के जड़कर जो 12 गेंदों में अर्धशतक जड़ा था उसका रिकॉर्ड तोड दिया। उनकी इस पारी की बदौलत रेलवे ने अरुणाचल प्रदेश को 127 रनो से मात दी।
इस मैच की बात करे तो पहले बल्लेबाजी करते हुए रेलवे की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 246 रनो का विशालकाय लक्ष्य दिया। इस लक्ष्य को खड़ा करने में आशुतोष शर्मा के साथ साथ उनकी टीम के कप्तान उपेंद्र यादव का महत्वपूर्ण योगदान था जिन्होंने 103 रनो की नाबाद शतकीय पारी खेली। वही इसके बाद रेलवे ने अरुणाचल प्रदेश की टीम को सिर्फ 119 रनो पर ऑल आउट कर जीत दर्ज की।
