आज विश्वकप के 26वे मुकाबले में पाकिस्तान की टीम का सामना साउथ अफ्रीका की टीम से हो रहा है। दोनो ही टीमों के लिए यह मुकाबला जीतना बेहद अहम है। अगर पाकिस्तान आज का मुकाबला हार जाती है तो उनका सेमीफाइनल तक पहुंचना नामुमकिन सा हो जाएगा।
वही बात करे आज चल रहे मुकाबले की तो पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। वही पाकिस्तान की टीम की बल्लेबाजी के दौरान एक और मजेदार घटना हुई जब मोहम्मद रिजवान और साउथ अफ्रीका के गेंदबाज मार्को जेनसन आपस में मैदान में जुबानी जंग से भिड़ पड़े।
दरअसल हुआ यूं की मोहम्मद रिजवान 7वे ओवर ने इमाम उल हक के आउट होने के बाद मैदान पर आए तो पहली ही गेंद पर उन्होंने मार्को जेनसन के हाथो में कैच थमा दिया। हालंकि यह काफी मुश्किल कैच था और मार्को जेनसन के हाथो से छूट गया। अगली ही गेंद शॉर्ट बॉल थी जिसे रिजवान सही तरह से नही खेल पाए लेकिन गेंद बल्ले से लगकर 4 रन देकर गई।
इसके बाद जेनसन ने रिजवान को कुछ बाते कही जिसका रिजवान ने भी आक्रमकता से जवाब दिया। इसके बाद बीच बचाव में अन्य खिलाड़ी और अंपायर आए और मामला शांत करवाया। फिर रिजवान ने जेनसन को एक मुस्कुराहट देते हुए अपने हाथ फैलाए। इस घटना का वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है।
