आज हिमाचल प्रदेश की खूबसूरत वादियों के बीच विश्वकप का 27 वा मैच न्यूजीलैंड और 5 बार की विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा है। दोनो ही टीमों के लिए सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए यह मुकाबला जीतना बेहद जरूरी है।
इस मुकाबले में टॉस जीत कर ऑस्ट्रेलिया को बलेबाजी के लिए आमंत्रित करने का निर्णय न्यूजीलैंड को भरी पडा और इस विश्वकप मैं अपना पहला मैच खेल रहे ट्रेविस हेड के ताबड़तोड़ 109 रन और मैक्सवेल और कप्तान कमिंस के तेज तरार कैमियो की वजह से ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट खोकर 389 रन का विशाल लक्ष्य रखा।
इसी बीच आज की अपनी पारी मैं मैक्सवेल ने इस विश्वकप का सबसे लंबा छका जड़ दिया। मैक्सवेल ने पारी के 43 ओवर मैं मिचल सैंटनर की तीसरी गेंद पर आगे निकल कर सीधा 104 मीटर लंबा छका लगाया जो की धर्मशाला के स्टेडियम की छत पर जाके लगा।
उनके इस छक्के का वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और फैंस इसका आनंद ले रहे है। वही पहली पारी मैं ऑस्ट्रेलिया की ताबड़तोड़ बलेबाजी के बाद अब देखना होगा कि कीवी बलेबाज इस मैच को जीत पाते है या नही।
