आईपीएल 2022 का आगाज में अब 1 महीने से भी कम का समय बचा है और इस बार के आईपीएल सीजन का शेड्यूल भी जारी हो चुका है। विश्व की सबसे टॉप टी–20 लीग में से सबसे प्रमुख आईपीएल में देश–विदेश के बहुत से खिलाड़ी भाग लेते है और अच्छा प्रदर्शन करके अपने खेल में सुधार करते है। इस लीग में बहुत से बड़े खिलाड़ी भाग लेते है और उन बड़े खिलाड़ियों का टीम में सामंजस्य बनाए रखने के लिए कप्तान की अहम भूमिका होती है।
आईपीएल में जिन खिलाड़ियों को कप्तानी का मौका मिलता है उनके ऊपर टीम और फैंस की बहुत बड़ी जिमेदारी होती है। बहुत से ऐसे खिलाड़ी भी है जिन्होंने अपने कप्तानी के दम पर फैंस के दिल में जगह बनाई है। लेकिन बहुत से ऐसे खिलाड़ी भी हैं जो की आईपीएल में कप्तानी तो कर तो चुके लेकिन आईपीएल फैंस को उनके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। उनमें से कुछ प्रमुख खिलाड़ी इस प्रकार है।
जेम्स हॉप्स (दिल्ली डेयरडेविल्स)
आईपीएल 2011 में वीरेंद्र सहवाग दिल्ली की कप्तानी कर रहे थे। प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए दिल्ली की टीम को बचे हुए तीनो मैच को जीतने की जरूरत थी। लेकिन उस समय किसी कारण से उन्होंने कुछ मैच नही खेले। उसके बाद ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर जेम्स हॉप्स को दिल्ली डेयरडेविल्स की कप्तानी सौंपी गई। लेकिन उनकी कप्तानी में टीम ज्यादा अच्छा प्रदर्शन नही कर पाई और 2 मैच हार गई जबकि एक मैच बिना रिजल्ट रहा।
जे पी डुमिनी (दिल्ली डेयरडेविल्स)
जीन पॉल डुमिनी अर्थात जे पी डुमिनी ने आईपीएल 2015 में दिल्ली डेयरडेविल्स की कमान संभाली थी। दिल्ली ने अपने कप्तान सहवाग को रिलीज कर दिया था और टीम में युवराज सिंह जैसे अनुभवी खिलाड़ी के होम के बावजूद जे पी डुमिनी को टीम का कप्तान चुना गया। लेकिन उनकी कप्तानी में टीम ज्यादा अच्छा प्रदर्शन नही कर पाई और खेले गए 16 मैचों में 9 में हार का सामना करना पड़ा।
डैरेन सैमी ( सनराइजर्स हैदराबाद)
डैरेन सैमी को आईपीएल में ज्यादा प्रदर्शन करने का मौका नहीं मिला साथ ही वह ज्यादा समय तक किसी टीम का हिस्सा नहीं रह पाए। लेकिन उन्होंने कुछ मैचों के लिए सनराइजर्स हैदराबाद की कमान संभाली थी जब उन्हें 2014 में शिखर धवन के स्थान पर यह जिम्मेदारी मिली थी। उन्होंने 4 मैचों में कप्तानी की थी लेकिन 2 में जीत और 2 में हार का सामना करना पड़ा था।
एंजेलो मैथ्यूज (पुणे वॉरियर्स इंडिया)
एंजेलो मैथ्यूज उस समय श्रीलंका की टीम के कप्तान थे तो इस बात को ध्यान में रखकर उन्हें पुणे की कप्तानी सौंपी गई लेकिन वह इस में अच्छा प्रदर्शन नही कर पाए। उन्होंने 2013 के आईपीएल सीजन में पुणे की कप्तानी करते हुए खेले 5 मैचों में सिर्फ 1 में जीत दिला पाए।
कैमरून व्हाइट ( डेकन चार्जर्स/ सन राइजर्स हैदराबाद)
आस्ट्रेलिया के पूर्व ऑल राउंडर कैमरून व्हाइट जिन्होंने इंटरनेशनल स्तर पर तो ज्यादा अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे लेकिन आईपीएल में डेकन चार्जर्स जो बाद में सन राइजर्स हैदराबाद के रूप में परिवर्तित हो गई में एक अहम खिलाड़ी के रूप में थे। उन्होंने 12 मैचों में कप्तानी की थी लेकिन टीम को 5 मैचों में हार का सामना करना पड़ा था।
