भारत और इंग्लैंड के बीच इस समय ओडीआई विश्वकप का एक महत्वपूर्ण मुकाबला लखनऊ में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में जीत दर्ज कर भारतीय टीम सेमीफाइनल में अपना स्थान निश्चित करना चाहेगी। इस मुकाबले में टॉस जीतकर इंग्लैंड ने पहले गेंदबाजी चुनी वही भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही।
भारतीय टीम ने सिर्फ 40 रनो पर अपने 3 विकेट गिरा दिए। एक तरफ जहां कप्तान रोहित शर्मा अर्धशतक जड़ मैदान पर खूंटा गाड़े खड़े है तो वही दूसरी तरफ एक के बाद एक विकेट गिरते गए। शुबमन गिल 9 रन बनाकर आउट हुए तो वही विराट कोहली अपना खाता भी नहीं खोल पाए। श्रेयस अय्यर भी अपनी शॉर्ट बॉल वाली कमजोरी में फसकर विकेट गंवा बैठे।
वही यह ओडीआई विश्वकप और टी 20 विश्वकप की 56 पारियों में पहली बार हुआ है जब विराट कोहली बिना खाता खोले आउट हो गए हो। विराट कोहली से फैंस इस मुकाबले में एक बड़ी पारी की उम्मीद लगाए बैठे थे लेकिन ऐसा नहीं हुआ और विराट कोहली जल्दी ही आउट हो गए। खुद विराट भी अपनी इस नाकामी से नाराज दिखे।
ट्विटर पर वायरल हो रहे एक वीडियो में विराट कोहली के आउट होने के बाद के वीडियो का रिएक्शन देखा जा रहा है की किस प्रकार वह ड्रेसिंग रूम में अकेले नाखुश होकर बैठे है। फिर उन्होंने गुस्से में आकर जिस सोफे पर वह बैठे है वहां जोर से हाथ मारा। वही फैंस अब आने वाले मुकाबलों में उम्मीद करेंगे की कोहली के बल्ले से एक अच्छी पारी देखने को मिले।
— Rishikesh18 (@Rishikesh183) October 29, 2023
