आज विश्व कप में भारत और इंग्लैंड के बीच 29 वा मैच लखनऊ के एकाना स्टेडियम मैं खेला जा रहा है।लो स्कोरिंग मैच मैं भारत ने रोहित शर्मा और अंत मैं सूर्या कुमार यादव के महत्वपूर्ण रन से 230 रन का लक्ष्य दिया। इसके बाद भारत ने इंग्लैंड को 129 रनो पर ऑल आउट कर जीत दर्ज की।
विश्वकप मैं पहली बार जीरो रन पर आउट होने के बाद ड्रेसिंग रूम मैं निराश बैठे नजर आए विराट कोहली अपने चिर परिचित अंदाज मैं फील्डिंग करने उतरे। हमेशा जोशीले अंदाज मैं फील्डिंग करने वाले विराट ने आज भी अपने जीरो के स्कोर को पीछे छोड़ते हुए गेंदबाजों के साथ खूब जोश दिखाया और उछल उछल कर खुशियां मनाईं।
ऐसा ही एक क्षण मैच का खूब वायरल हो रहा है जिसमे पारी का 24 वा ओवर फेंकने आए शमी ने आते ही अपने दूसरे स्पेल की पहेली ही गेंद पर मोइन अली को विकेट के पीछे कैच करवा कर पवेलियन भेजा और शमी के इसी विकेट का जश्न मनाते दिखे भारत के दोनो दीगज बलेबाज रोहित और विराट कोहली ।
विराट और रोहित की ये जुगल जोड़ी इस बार फैंस को बहुत देखने को मिल रही है ऑफ द फील्ड और ऑन द फील्ड भी।कल नेट प्रैक्टिस मैं भी विराट ने रोहित को बॉल्स डाली थी और आज जश्न के ये बच्चो वाले अंदाज फैंस को खूब पसंद आ रहे है।
अब हर भारतीय फैन रोको(रोहित और कोहली)की ये जुगल जोड़ी को ऐसे ही वर्ल्ड कप उठाते देखना चाहेगी।
