आज विश्वकप मैं एक और बड़ा मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम मैं 2011 विश्व कप फाइनलिस्ट श्री लंका और भारत के बीच खेला जा रहा है। टॉस जीत कर भारतीय बल्लेबाजो को बैटिंग के लिए आमंत्रित करने का श्रीलंका का शुरुआती निर्णय अच्छा रहा और मैच के दूसरे ही गेंद पर लोकल बॉय रोहित शर्मा को बोल्ड किया।
रोहित के आउट होने के बाद क्रीज पर आए किंग कोहली और प्रिंस शुभमन गिल ने मिलकर मैच आगे बढ़ाया और दोनो के बीच 189 रन की शानदार साझेदारी करी और श्रीलंका के बॉलिंग के डिसीजन को गलत साबित किया। लेकिन दोनो खिलाड़ी अपनी शानदार पारियों को शतक में तब्दील नही कर पाए। इससे उनके फैंस का दिल टूट गया।
प्रिंस के नाम से मशहूर गिल ने कोहली के साथ वानखेड़े के इस गर्मी और उमस भरे मौसम मैं विकेट के बीच शानदार दौड़ लगाते हुए और कुछ अदभुद कट और पुल शॉट खेल कर 92 रन का स्कोर बनाया। उन्होंने अपनी इस पारी में 11 चौके और 2 छक्के जड़े। और मधुशंका के स्लो बाउंसर को कट करने के चक्कर मैं कीपर को अपना कैच थमा बैठे और अपने पहले विश्व कप शतक से चूक गए।
वही उनके अगले कुछ ओवर में ही विराट कोहली जो की 88 रनो पर खेल रहे थे भी जल्दबाजी कर बैठे और अपना विकेट गंवा बैठे। अगर वह आज अपना शतक लगा पाते तो सचिन तेंदुलकर के 49 शतकों की बराबरी कर लेते लेकिन वह ऐसा करने से चूक गए। उन्होंने अपनी इस पारी में कुल 11 चौके जड़े।
