आज विश्व कप मैं भारत और श्री लंका के बीच मुंबई के वानखेड़े मैं खेले जा रहे मैच नंबर 33 में भारतीय टीम ने श्रीलंका को एकतरफा मुकाबले में बड़ी आसानी से मात देकर सेमीफाइनल में अपना टिकट बुक कर लिया है।
कप्तान रोहित का मैच के दूसरी गेंद पर विकेट खोने के बाद शुभमन गिल 92रन और विराट कोहली 88रन ने पारी को संभालते हुए दोनो ने अपने अर्ध शतक पूरे किए और अंत मैं श्रेयस ईयर की धमाकेदार 82 रन की पारी की बदौलत भारत ने 8 विकेट के नुकसान पर 357 रन बनाए।
इसी बीच भारत के प्रिंस कहे जाने वाले गिल की आकर्षक पारी देखने को मिली जिसमे 11 चौके और 2 सिक्स शामिल है।गिल की इस पारी को जहा दर्शक आनंद ले रहे थे उसी के साथ साथ उनकी हमदर्द और एक्स पर सक्रीय रहने वाली सारा तेंदुलकर भी दर्शक दीर्घा से गिल की बैटिंग का आनंद ले रही थी और गिल के शतक से चुकने पर उनका दुखी होने का वीडियो रिएक्शन भी खूब वायरल हो रहा है।
इसी के साथ 358 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम शायद एशिया कप के फाइनल की हार से उभर ही नहीं पाई और बुमराह व सिराज के शुरुआती स्पेल मैं 3 रन पर 4 विकेट और फिर सीम के बादशाह मुहमद शामी के 18 रन देकर 5 विकेट की बदौलत मेहमान टीम को 55 रन पर ऑल आउट कर दिया।
आज के इस मैच मैं जहा भारत ने बहुत बड़ी जीत दर्ज की वही कुछ रिकॉर्ड्स भी टूटे। भारत की तरफ से वर्ल्ड कप मैं सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने मोहमद शमी ( 14 मैच – 45 विकेट) और विराट कोहली ने 8 बार एक कैलेंडर ईयर मैं 1000 से ज्यादा रन बनाकर सचिन का 7 बार का रिकॉर्ड भी तोड़ा।
