आज विश्वकप में चीर प्रतिद्वंद्वी इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद मैं 36वा मैच खेला गया। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और अपने दोनो सलामी बल्लेबाज जल्दी खोने के बाद भी मार्नुस लबूसने 71रन और स्टीव स्मिथ 44 रन की बदौलत 287 रन का लक्ष्य देने मैं कामयाब रही।
अब तक के अपने खराब वर्ल्ड कप प्रदर्शन मैं इंग्लैंड के लिए आज का मैच भी वैसा ही कुछ हुआ और डेविड मलान 50रन और बेन स्टोक्स 64रन के अर्ध शतक के बावजूद भी इंग्लैंड एडम झमपा के जाल मैं फस कर रह गई और 33 रन से मैच हार गई। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल की तरफ एक और कदम बढ़ाया।
पिछले वर्ल्ड कप मैं विजेता रही इंग्लैंड टीम इस बार 7 मैं से सिर्फ 1 मैच जीतने मैं कामयाब हुई और अंक तालिका मैं सबसे नीचे पायदान पर है जिसका अब चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भी क्वालीफाई करना मुश्किल लग रहा है वही ऑस्ट्रेलिया 7 मैं से 5 मैच जीत कर 10 अंक के साथ 3 नंबर पर काबिज है और अपनी सेमीफाइनल की जगह और मजबूत कर चुकी है।
इसी बीच आज इस मैच मैं एक वीडियो फैंस मैं खूब वायरल हो रहा है जिसको देख के फैंस खूब हस रहे है। दरअसल मैच के 31 वे ओवर की 5वी बाल पर तेज गेंदबाज मार्क वुड्स की तेज तर्रार बाउंसर को मारने के प्रयास मैं कैमरन ग्रीन के हाथ से बैट छूट गया।
यह बैट सीधा शॉर्ट लेग अंपायर के बिल्कुल नजदीक जाकर गिरा जिस से अंपायर गबरा गए वही इंग्लैंड टीम के कैप्टेन बटलर भी ये देख कर अपनी हसी रोक न पर और हसने लगे। अंत मैं अंपायर ने ही वापस संभालते हुए बैट को लेजाकर ग्रीन को वापस दिया। इस घटना को देख सभी कुछ समय के लिए चकित से रह गए।
