भारत और साउथ अफ्रीका के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन मैं खेले गए मुकाबले मैं आज भारत ने अफ्रीका को 243 रन के विशाल अंतर से हराते हुए 327रन के लक्ष्य के जवाब मैं 83 रन पर ऑल आउट कर दिया।
पहले खेलते हुए तेज तरार शुरुआत के बाद 11 से 20 ओवर के बीच जब अफ्रीफी स्पिनर्स ने बहुत ही सटीक गेंदबाजी करके श्रेयस इयर और विराट कोहली को बांध रखा था और बिलकुल भी बाउंड्री और रन नही दे रहे थे तब कप्तान रोहित और द्रविड ने ग्राउंड के बाहर ड्रिंक्स मैन ईशान किशन से बहुत लंबी बात चीत करी और उनको ओवर के बीच मैं अय्यर और कोहली के पास भेजा।
रोहित के मैसेज को ईशान किशन ने अय्यर और कोहली तक भली भांति पहुंचाया। इसके बाद सभी यह जानने में लिए उत्सुक हो गए की आखिरकार कप्तान ने ऐसा क्या अहम संदेश ईशान किशन के साथ भीजवाया है।
मैं मैच के अंत में श्रेयस अय्यर ने इस राज पर से परदा उठते हुए कहा की “मैं रोहित भाई और टीम मैनेजमेंट का बहुत धन्यवाद् करना चाऊंगा की उन्होंने मेरे लिए ईशान के साथ मैसेज भेजा की मैं शांति से और संभल कर खेलूं क्योंकि उस वक्त रन नही आने की वजह से मैं बहुत अशांत और बेसब्र हो रहा था लेकिन फिर मैने संभाला और अच्छी पारी खेल पाया।”
श्रेयस इयर और विराट कोहली के बीच 134 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की विराट ने शतक जड़ा तो वही दूसरी और श्रेयस अय्यर के 7 चौके और 2 छक्के की मदद से 77 रन की पारी खेली। जिससे भारत मजबूत स्कोर खड़ा कर मैच को आसानी से जीत लिया।
