आज ओडीआई विश्वकप के 38वे मुकाबले में एक ऐसी घटना देखने को मिली जिसके बारे में क्रिकेट फैंस ने कभी सोचा भी नहीं होगा। आज क्रिकेट के इतिहास में पहली बार कोई खिलाड़ी मैदान की पिच पर पहुंचते ही आउट हो गया। जी हां बिना कोई गेंद खेले बिना कुछ किए सिर्फ मैदान पर पहुंचते ही सीधा आउट।
यह चकित कर देने वाली घटना हुई बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच मुकाबले के दौरान जब शाकिब अल हसन ने एंजेलो मैथ्यूज को बिना कुछ किए मैदान पर पहुंचते ही आउट कर दिया। हुआ यूं की 24वे ओवर की दूसरी गेंद पर शाकिब अल हसन ने श्रीलंका के बल्लेबाज सदीरा को आउट किया था।
इसके बाद अगले बल्लेबाज के रूप में एंजेलो मैथ्यूज मैदान पर आ रहे थे। वह गलती से अपने साथ एक टूटा हुआ हेलमेट ले आए थे जिसकी वजह से वह खेलना शुरू नही कर पाए। दूसरा खिलाड़ी उनके लिए जबतक सही हेलमेट लेकर आया तब तक 2 मिनट से ऊपर का समय हो गया था।
इस पर बांग्लादेशी कप्तान शाकिब अल हसन ने टाइम आउट की अपील की। इसके अनुसार अगर कोई बल्लेबाज तय समय में खेलना शुरू नही करता तो वह आउट करार दिया जाएगा। एंजेलो मैथ्यूज ने शाकिब अल हसन से निवेदन किया कि वह अपनी अपील वापस ले लेवे क्योंकि यह हेलमेट के कारण हुआ लेकिन उन्होंने नहीं सुनी।
इसके बाद एंजेलो मैथ्यूज आउट हो गए और क्रिकेट इतिहास में ऐसे पहले खिलाड़ी बने जो टाइम आउट के कारण आउट हुए। एंजेलो मैथ्यूज इससे काफी नाराज और उदास नजर आए। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और फैंस शाकिब अल हसन द्वारा ऐसा करने के लिए उन्हे लताड़ रहे है।
