भारत मैं खेले जा रहे आईसीसी विश्वकप के बीच एक बहुत ही चौकाने वाला निर्णय आईसीसी ने लिया है। आईसीसी ने सभी को अपने इस फैसले से हैरान कर दिया है। आईसीसी ने यह फैसला श्रीलंका देश के क्रिकेट बोर्ड के खिलाफ उठाया है।
विश्व कप मैं श्रीलंका के बेहद खराब प्रदर्शन और भारत के हाथो मिली बुरी हार के बाद जहा श्रीलंका की सरकार ने उनके क्रिकेट बोर्ड को जिम्मेदार ठहराया है और अपने क्रिकेट बोर्ड मैं अनियमितता और करप्शन की बात कहते हुए क्रिकेट बोर्ड को निलंबित कर दिया था। श्रीलंका सरकार ने 7 नवंबर को पूरे बोर्ड को निलंबित कर दिया था।
वही अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने आज तत्काल प्रभाव से श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड की सदस्यता निरस्त कर दी है। आईसीसी ने आज बैठक करी और निर्णय लिया की श्रीलंका बोर्ड अपने कार्य और दादायित्व को सही तरीके से नही निभा रहा और नियमो का उलंघन कर रहा है।
आईसीसी ने ये भी आरोप लगाए है की क्रिकेट बोर्ड के अंदर और प्रशासन मैं सरकार का हस्तक्षेप है जो की नियम के विरुद्ध है इसलिए उनके बोर्ड का तत्काल प्रभाव से निलंबन कर दिया गया है।एशिया कप और फिर विश्व कप मैं खराब प्रदर्शन के बाद श्रीलंका बोर्ड का निलंबन के बाद अब देखना होगा की आने वाले समय मैं श्रीलंका के क्रिकेट प्रेमी और खिलाड़ी केसे इन सब से बाहर निकल कर अच्छा क्रिकेट खेल पाते है।
