आज भारतीय टीम ने एक बार फिर अपना शानदार प्रदर्शन दोहराते हुए न्यूजीलैंड की टीम को विश्वकप के सेमीफाइनल के एक रोमांचक मुकाबले में 70 रनो से मात देकर फाइनल में जगह बना ली है। इस मैच में भारतीय टीम की जीत के हीरो रहे मोहम्मद शमी जिन्होंने ऐतिहासिक गेंदबाजी का प्रदर्शन दिखाया।
मोहम्मद शमी ने आज न्यूजीलैंड की टीम के जबड़े से जीत को छीन लिया और 7 विकेट लेकर इतिहास रच दिया। मोहम्मद शमी ने मुश्किल परिस्थितियों में दबाव भरी स्थिति में मैच का रुख ऐसे पलटा जिसकी कोई उम्मीद भी नही कर सकता था। उनके इस प्रदर्शन के फैंस दीवाने हो गए और सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ की।
उनके इस प्रदर्शन के लिए उन्हे प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से भी नवाजा गया है। वही अगर बात करे मैच की तो आज के मैच में भारतीय टीम के लिए विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने शानदार और ऐतिहासिक शतक जड़े जिसकी बदौलत भारत ने न्यूजीलैंड के सामने 398 रनो का विशालकाय लक्ष्य रखा।
इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड के लिए डेरी मिचल ने शानदार बल्लेबाजी की और केन विलियमसन ने उनका जमकर साथ निभाया। लेकिन केन विलियमसन 69 और मिचल 134 पर आउट हो गए। एक समय लग रहा था की यह दोनो बल्लेबाज भारत को हरा देंगे लेकिन अंत में शमी ने भारत को जीत दिलवाई। अब भारत 19 अगस्त को फाइनल में साउथ अफ्रीका या ऑस्ट्रेलिया में से किसी एक से भिड़ेगी।
