भारतीय क्रिकेट टीम ने कल ऐतिहासिक प्रदर्शन जारी रखते हुए विश्वकप के सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम को एक रोमांचक मुकाबले में 70 रनो से मात देकर फाइनल में जगह बनाई। इस मैच में भारतीय टीम के लिए बल्ले से कोहली अय्यर जैसे बल्लेबाजों ने तहलका मचाया तो गेंद से शमी ने धूम मचाई।
वही इसी क्रम में पाकिस्तान के फैंस को भारतीय टीम की यह जीत हजम नही हुई और उन्होंने भारतीय टीम पर टॉस के दौरान चीटिंग करके अवैध तरीके से टॉस जीतने के बेतुके आरोप लगाए। पाकिस्तानी मीडिया के बहुत से पत्रकारों से लेकर पूर्व क्रिकेटर और फैंस ने भारतीय टीम और बीसीसीआई द्वारा टॉस के समय गड़बड़ी करते हुए टॉस जीतने का आरोप लगाए।
उनके अनुसार भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस के दौरान सिक्के को साथ खड़े अंपायर और कप्तान केन विलियमसन से दूर फेंका। इसके बाद मैच रेफरी ने दूर से सिक्के को बिना देखे उठा लिया और कह दिया की भारतीय टीम ने टॉस जीता है। पाकिस्तानी फैंस इसका वीडियो भी अपलोड किया।
इसके साथ ही बहुत से अन्य पाकिस्तानी और न्यूजीलैंड के समर्थको ने भारतीय टीम के द्वारा नई पिच का इस्तेमाल नहीं करते हुए पहले से इस्तेमाल पिच पर मैच का आयोजन किया। हालंकि मैच के बाद भारतीय फैंस ने इन बेतुके आरोपों का अपनी भाषा में तगड़ा जवाब देकर इनकी बोलती बंद कर दी।
