आज विश्व कप में अंतिम मैच जिसको जीतने के लिए दोनो फाइनलिस्ट भारत और ऑस्ट्रेलिया फाइनल मैच खेल रहे है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत की तेज शुरुआत के बाद कप्तान रोहित के आउट होते ही संभल नहीं पाई और विराट कोहली और केएल राहुल के जुझारू अर्द्ध शतक के बाद भारत ने 241 रन का लक्ष्य दिया।
भारत के तेज गेंदबाजों ने आज फिर उम्मीद पर खरे उतरते हुए अच्छी गेंदबाजी करी और पावरप्ले मैं 60 रन देकर 3 विकेट लिए जिसमे स्मिथ का एक बड़ा विकेट भी शामिल था। लेकिन स्मिथ का विकेट एक बड़ा चर्चा का विषय भी बन गया क्योंकि स्मिथ आउट नहीं होते हुए भी आउट हो गए।
पारी का 7वा ओवर फेंकने आए जसप्रीत बुमराह ने शानदार सेटअप करके स्टीव स्मिथ को एलबीडब्ल्यू आउट करवाया जिसे स्मिथ रिव्यू करना चाहते थे लेकिन सामने खड़े ट्रेविस हेड ने मना कर दिया और स्मिथ चले गए। मैदान पर उस समय ऐसा माहौल बन चुका था की स्मिथ ने ज्यादा कुछ नहीं सोचा और रवाना हो गए।
पैवेलियन मैं जाने के बाद टीवी स्क्रीन पर देखने पर इंपैक्ट आउटसाइड ऑफ था जिसे देख कर जहा भारतीय फैंस काफी खुश दिखे वही ऑस्ट्रेलिया का खेमा निराश देखा। क्या स्मिथ का टीम के पास 2 होने पर भी रिव्यू न लेना और खुद का विकेट गवाना मैच का टर्निंग प्वाइंट होगा या नही ये तो वक्त ही बताएगा लेकिन भारत को एक बहुत बड़ा विकेट मिलना खुशी की बात है।