भारतीय क्रिकेट टीम के युवा खिलाड़ी रिंकू सिंह ने आज अपनी सफलता की एक और सीढ़ी चढ़ते हुए भारतीय टीम के लिए ओडीआई क्रिकेट में पदार्पण किया। भारत के इस युवा शेर ने भले ही बल्ले से अपने इस मुकाबले को यादगार बनाने में सफलता प्राप्त नहीं की लेकिन गेंद से अपना कमाल दिखाते हुए सभी को हैरान कर दिया।
जी हां, रिंकू सिंह ने गेंदबाजी करतें हुए अपने करियर के पहले ओडीआई मुकाबले के पहले ओवर की तीसरी गेंद पर विकेट हासिल करने का कारनामा कर दिखाया। दरअसल इस मुकाबले में टॉस जीतकर साउथ अफ्रीका ने भारतीय टीम को बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया।
कप्तान केएल राहुल और साई सुदर्शन के अर्धशतक के बदौलत भारतीय टीम ने जैसे तैसे साउथ अफ्रीका को 212 रनो का लक्ष्य दिया। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरे साउथ अफ्रीका टीम के बल्लेबाजों के सामने भारतीय गेंदबाज फैल दिखे। साउथ अफ्रीका के लिए युवा खिलाड़ी टोनी डी जोर्जी ने नाबाद 119 रनो की पारी खेल अकेले दम पर मैच जीता दिया।
वही रीजा हेंड्रिक्स ने भी अर्धशतक जड़ा। भारत भले ही यह मुकाबला हार गया लेकिन रिंकू सिंह ने विकेट लेकर सभी को हैरान करते हुए दिल जीत लिया। रिंकू सिंह ने साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज रस्सी वेन डायर दुस्से को 36 रन पर आउट कर अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय विकेट हासिल किया। वही भारत यह मुकाबला 8 विकेट से हार गई।