आईपीएल 2022 का आगाज होना अब बस अपने अंतिम दौर में है। लेकिन इस लीग के शुरू होने से पूर्व ही इस लीग में बहुत से बड़े खिलाड़ियों के शामिल ना हो पाने की संभावना नजर आने लग गई। दरअसल साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है और इस स्क्वॉड में 8 ऐसे खिलाड़ी शामिल है जो की आईपीएल टीमों का हिस्सा है।
साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज सेंचुरियन और जोहान्सबर्ग में 18 से 23 मार्च तक खेली जायेगी आईपीएल के आरम्भ होने से ठीक 3 दिन पहले तक यह वनडे सीरीज चलेगी। इसके बाद दोनो टीमें 31 मार्च से 12 अप्रैल तक 2 मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेलेगी।
इस स्क्वॉड में वो 8 खिलाड़ी जो आईपीएल का हिस्सा है में से प्रमुख तौर पर गेंदबाज के रूप में कगिसो रबाडा, लूंगी एंगिडी और मार्को जनेसन शामिल है। साथ ही बात करे बल्लेबाजों की तो डेविड मिलर, क्विंटन डी कॉक, रैसी वैन डर डुसेन एडेन मकरम और ऑल राउंडर ड्वेन प्रिटोरियस शामिल है। साथ ही इन खिलाड़ियों को आईपीएल स्क्वॉड में शामिल होने के लिए उन्हे 3 दिनों का क्वारेनटाइन भी व्यतीत करना होगा।
ऐसे में यह फैसला खिलाड़ियों पर होगा की वह अपने देश के लिए खेलेंगे या अपने आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट को पूरा करेंगे। ऐसा प्रतीत हो रहा है की खिलाड़ी आईपीएल के शुरुआती गेम्स मिस करते हुए मिड-आईपीएल तक अपनी स्क्वॉड में शामिल हो पाएंगे।
