भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज एस श्रीसंत ने बुधवार को अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए क्रिकेट से सन्यास की घोषणा कर दी। श्रीसंत स्पॉट फिक्सिंग मामले में फसने के बाद क्रिकेट से पिछले काफी समय से बैन होने कारण दूर थे।
श्रीसंत ने पिछले साल ही डोमेस्टिक क्रिकेट में वापसी की थी। साथ ही वह रणजी ट्रॉफी में केरल के लिए भी खेले। श्रीसंत ने आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन के लिए भी अपना नाम दर्ज कराया किंतु किसी भी टीम ने उनमें दिलचस्पी नहीं दिक्खाई और वह ऑक्शन में नही बिके।इसके बाद उन्होंने एक इमोशनल ट्वीट करते हुए यह निर्णय लिया।
हाल ही में हुए एक इंटरव्यू के दौरान श्रीसंत ने उनके एक अंतिम बार आईपीएल खेलने की इच्छा के बारे में बताया। श्रीसंत ने कहा की “मैं सिर्फ एक अंतिम बार आईपीएल खेलना चाहता था किन्तु ऐसा नहीं हो पाया।”
श्रीसंत ने बताया की “मैं चेन्नई सुपर किंग्स के लिए एक अंतिम बार आईपीएल खेलना चाहता था। मुझे महेंद्र सिंह धोनी से काफ़ी उम्मीद थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ।”
श्रीसंत ने महेंद्र सिंह धोनी के बार में कहा की “मुझे यह उम्मीद इसलिए थी की क्योंकि महेंद्र सिंह धोनी द्वारा 2007 टी–20 विश्वकप के बहुत से खिलाड़ियों जैसे इरफान पठान को चेन्नई की टीम के लिए खेलने का मोका दिया था तो मुझे यह उम्मीद थी की शायद चेन्नई की टीम और महेंद्र सिंह धोनी मुझे खरीद सकती है।”
साथ ही फिरसे एक अंतिम बार खेलने के ऊपर श्रीसंत ने कहा की “मुझे जहा से निकाला गया मैं वही पर खत्म करना चाहता था। मेरे अंदर इस खेल के लिए अभी भी काफी जुनून हैं। मुझे मेरे बचो, माता–पिता और खुद से काफी प्रेरणा मिलती थी क्योंकि में काफी अच्छी गेंदबाजी कर रहा था। भारत के लिए खेलना बहुत मुश्किल था किन्तु मैं आईपीएल में या रणजी में खेल पाऊंगा यह मुझे विश्वास था।”
