आईपीएल 2022 का आगाज अब होने में कुछ दिनों का समय ही बाकी रह गया है। इस बार क्या आईपीएल सीजन हर बार की तरह ना होकर थोड़ा अलग होगा क्योंकि इसके फॉर्मेट में बदलाव के साथ ही 2 नई टीम शामिल हो चुकी है। ऐसे में फैंस को इस बार के आईपीएल का बेशब्री से इंतजार है।
इस बार के आईपीएल के लिए लगभग सभी टीमों ने अपने कप्तान की घोषणा कर दी लेकिन आईपीएल की सबसे बड़े फैनबेसे वाली टीमों में एक आरसीबी जिसकी कप्तानी पिछले साल विराट कोहली ने छोड़ दी थी के कप्तान के नाम पर अभी घोषणा होनी बाकी है और क्रिकेट प्रेमी कप्तान के नाम के घोषणा को लेकर काफी उत्साहित है।
आरसीबी अपने कप्तान के नाम की घोषणा 12 मार्च को करेगी। इस बार आरसीबी के पास कप्तान के रूप में काफी खिलाड़ियों के नाम सामने आ रहे जिसमें प्रमुख रूप से ग्लेन मैक्सवेल, फाफ डु प्लेसिस और दिनेश कार्तिक को रेस में माना जा रहा। लेकिन आरसीबी कप्तान के नाम से सम्बन्धित बातो पर काफी पोस्ट सोशल मीडिया पर कर रही है।
इसमें से एक पोस्ट ऐसी है जिसमे ऐसा प्रतीत हो रहा है की टीम मैनेजमेंट फैंस को एक हिंट दे रही हो जिस से वह अनुमान लगा सके की टीम का अगला कप्तान कौन होगा। दरअसल इस पोस्ट में आरसीबी की टीम के कुछ प्रमुख खिलाड़ियों के चित्र बनाए हुए है और उसके सामने एक बॉक्स पड़ा है।
इस पोस्ट के कैप्शन से ऐसा कहा गया की इस बॉक्स में जिस खिलाड़ी अर्थात कप्तान का नाम है उसके बारे में कोई नहीं जानता लेकिन जिसका नाम है वह खुद इसके बारे में जानता है। इस पोस्ट में ग्लेन मैक्सवेल, विराट कोहली, फाफ डू प्लेसिस और मोहम्मद सिराज थे लेकिन दिनेश कार्तिक नही।
इस कारण सोशल मिडिया पर फैंस यह अनुमान लगा रहे की दिनेश कार्तिक आरसीबी के अगले कप्तान हो सकते है। साथ ही ऐसा होने की संभावना और अधिक लगती क्योंकि कार्तिक एक भारतीय खिलाड़ी है और उनके पास आईपीएल में कप्तानी का अनुभव भी है।
