रविवार 13 मार्च को आईपीएल में शामिल हुई नई टीम गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2022 के लिए अपनी जर्सी रिवेल की। यह उन्होंने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित एक इवेंट में किया। इस दौरान वहा कप्तान हार्दिक पांड्या हेड कोच आशीष नेहरा और अन्य टीम मैनेजमेंट के सदस्य भी मौजूद थे।
इवेंट के बाद मीडिया ने कप्तान हार्दिक पांड्या से काफी सवाल पूछे और उन्होंने उनके जवाब दिए। इस दौरान एक मीडिया रिपोर्टर ने हार्दिक पांड्या से एक अहम सवाल पूछा की क्या वह आईपीएल 2022 में गेंदबाजी करेंगे या नहीं। इस सवाल का जवाब उन्होंने अपने ही अंदाज में दिया।
हार्दिक पांड्या ने इस सवाल का ज़वाब हंसते हुए दिया और कहा की “यह राज है और इसे राज ही रहने दो।” इस सवाल का ज़वाब सुनकर रिपोर्टर भी हसने लगा। हार्दिक पांड्या का फिटनेस इश्यू एक चिंता की बात है।
Hardik 😂😂 pic.twitter.com/805zI9e8ac
— Sports Hustle (@SportsHustle3) March 13, 2022
हार्दिक पांड्या ने पिछले वर्ष के आईपीएल में भी ज्यादा गेंदबाजी नही की थी और टी–20 विश्वकप में भी उन्होंने भारत के लिए ज्यादा गेंदबाजी नही की जो की एक विवादास्पद विषय रहा था। पीठ की सर्जरी के बाद से ही हार्दिक पांड्या को गेंदबाजी करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
इसके अलावा भी पांड्या ने काफी सवालों के जवाब दिए। एक सवाल उनसे यह भी पूछा गया था की क्या वह महेंद्र सिंह धोनी के खिलाफ खेलने के लिए उत्साहित है? हार्दिक ने कहा कि “भले ही एमएस धोनी दूसरी तरफ होंगे, वह आईपीएल में अन्य टीमों के साथ खेलकर समान रूप से खुश होंगे, भले ही हम उनके खिलाफ एक बार खेले या दो बार।”
