भारतीय टीम ने सोमवार को श्रीलंका को दूसरे टेस्ट मैच में जो की पिंक बॉल टेस्ट था में 238 रनो से आसानी से हरा दिया। इस मैच में बल्लेबाजों के साथ गेंदबाजो ने भी बहुत बेहतरीन प्रदर्शन किया और भारत को क्लीन स्वीप करने में सहायता की।
साथ ही बात करे भारतीय स्पिन गेंदबाजों की तो उन्होने मैच अहम मौके पर महत्वपूर्ण खिलाड़ियों के विकेट निकाले और भारत को जीत दिलाने में मदद की। अश्विन ने श्रीलंका की पहली पारी में 2 जबकि दूसरी पारी में 4 और अक्षर ने क्रमश: 1 और 2 विकेट झटके।
मैच के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान दोनों स्पिन गेंदबाजों ने मैच के बारे में चर्चा की। अक्षर ने बताया की किस प्रकार अश्विन ने मैच के दौरान उन्हें गाइड किया और गेंद तथा पिच को समझने में मदद की। साथ ही उन्होंने आगामी आईपीएल के ऊपर भी चर्चा की।
दोनो खिलाडियों ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए साथ में काफी वक्त बिताया। लेकिन इस बार ऑक्शन में अश्विन को राजस्थान रॉयल्स द्वारा खरीद लिया गया। इस पर अक्षर पटेल ने कहा की “मैं अश्विन को उनके आने वाले आईपीएल के लिए शुभकामना देता हूं। मैं उनको बहुत मिस करूंगा लेकिन मेगा ऑक्शन में कुछ भी हो सकता है।”
साथ ही उन्होंने बताया की भले ही वह विपरीत टीमों के लिए खेल रहे हो लेकिन वह किसी को भी एक दूसरे की ताकत और कमजोरी के बारे में नहीं बताएंगे। ऐसे में यह देखने लायक होगा की दोनो भारतीय स्पिन गेंदबाज आने वाले आईपीएल में कैसा प्रदर्शन करतें है।