टी–20 की सबसे लोकप्रिय लीग के 15वे संस्करण का आगाज 26 मार्च को पिछले साल की विजेता टीम चेन्नई और रनरअप रही कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच होगा। इस लीग की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस इस सीजन में अपना पहला मुकाबला 27 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलते हुए करेगी।
लेकिन इस लीग के पहले मैच में मुंबई इंडियंस के लिए एक चिंता की खबर है क्योंकि इनके मुख्य बल्लेबाज सीजन का पहला मुकाबला नहीं खेल पाएंगे। सूर्यकुमार यादव जिनको मुंबई की टीम ने ऑक्शन से पूर्व रिटेन किया था भारत के लिए वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलते हुए चोटिल हो गए थे।
सूर्यकुमार यादव वर्तमान में नेशन क्रिकेट अकादमी बेंगलुरु में है जहा बीसीसीआई द्वारा उनका फिटनेस टेस्ट किया जा रहा है। बीसीसीआई भारतीय टीम के मुख्य खिलाड़ी जो की हाल में चोटिल हुए हो या उनकी सर्जरी हुई हो को आईपीएल में शामिल होने से पूर्व फिटनेस टेस्ट करती है और उनके फिटनेस टेस्ट पास करने पर ही आईपीएल खेलने की अनुमति देती है।
कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार सूर्यकुमार यादव स्वस्थ है किंतु वह मुंबई इंडियंस के पहले मुकाबले में खेल नही पाएंगे। मुंबई की टीम भी उनके मुख्य खिलाड़ी की फिटनेस को लेकर रिस्क नहीं लेगी और मुंबई का दूसरा मुकाबला पहले मुकाबले के 5 दिन बाद 2 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ है।
यादव पिछले कुछ समय से अच्छी फॉर्म में है और वेस्ट इंडीज के खिलाफ सीरीज में उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया था जिसके कारण उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया था। ऐसे में देखने लायक होगा की युवा बल्लेबाज अपनी टीम के लिए आईपीएल में कैसा प्रदर्शन करते है।
