विराट कोहली के द्वारा कप्तानी से सन्यास लेने के बाद से जब रोहित शर्मा ने भारतीय क्रिकेट टीम के कमान संभाली तब से ही रोहित शर्मा ने बेहतरीन प्रदर्शन करना शुरु कर दिया है। रोहित शर्मा ने कप्तानी संभालने के बाद से लगातार भारत को 14 मैच जीताए। उन्होने हाल ही में श्रीलंका की टीम को टेस्ट सीरीज में 2–0 से हराया।
उनके इस प्रदर्शन को लेकर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी रहे और क्रिकेट एक्सपर्ट वसीम जाफर ने एक बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा की रोहित शर्मा एक कप्तान के रूप में रोहित शर्मा विराट कोहली से बेहतर होंगे।
विराट कोहली जिन्होंने कुछ समय पहले ही साउथ अफ्रीका से टेस्ट सीरीज हारने के बाद कप्तानी छोड़कर अपने कप्तान रुपी करियर का अंत किया था ने कप्तान के रूप में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था।
वसीम जाफर ने एक स्पोर्ट्स न्यूज वेबसाइट को दिए इंटरव्यू के दौरान कहा की “रोहित शर्मा विराट कोहली से अच्छे टेस्ट कप्तान बन सकते है। मुझे यह नहीं पता की वह कितने टेस्ट मैचों की कप्तानी कर पाएंगे लेकिन मुझे उनके प्रदर्शन को देख कर ऐसा लगता है जैसे उन्होंने टीम्स को वाइटवॉश किया है के हिसाब से वह सबसे बेहतरीन कप्तानों में से एक होंगे। अब उन्हे देख कर ऐसा लगता है की कप्तानी सही हाथो में गई है।”
आपको बता दे की विराट कोहली टेस्ट में भारत के लिए सबसे सफल कप्तान रहे है। उनकी कप्तानी में भारत ने खेले 68 टेस्ट मैचों में 40 में जीत हासिल की। रोहित शर्मा भारत की लंबे समय तक कप्तानी करने की संभावना कम लगती है क्योंकि रोहित अगले महीने तक 35 वर्ष के हो जाएंगे। ऐसे में उनके द्वारा लंबे समय तक भारत की कमान संभालना मुश्किल लगता है।
