आईपीएल

दिल्ली कैपिटल्स को लगा बहुत बड़ा झटका; 7 में से 5 विदेशी खिलाड़ी हैं शुरुवाती मैचो के लिए अनुपलब्ध

दिल्ली कैपिटल्स

दुनिया के सबसे लोकप्रिय क्रिकेट लीग शुरू होने ही बाली हैं जिसमे काफी कम समय बच गया और इस बार 2 नई टीमो के आ जाने से ये लीग और भी रोमांचक होगई हैं। इस साल पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बिच 26 मार्च को खेला जाएगा। सारे खिलाड़ी धीरे धीरे अपने टीमो के साथ जुड़ रहे हैं। माना ये जाता हैं की सीजन का आधा काम ऑक्शन में ही कर लिया जाता हैं जहा पे आपको एक जबरदस्त टीम बनानी होती हैं।

इस बार का भी मेगा ऑक्शन कमाल का हुआ था जिसमे बहुत से खिलाड़ियों पर बहुत बोली लगी और बहुत महंगे में बीके और सारी टीम काफी हद तक मजबूत टीम बनाने में सक्चम रही। सारी फ्रैंचाइज़ी ने जम के खिलाड़ियों पे बोली लगाई और विदेशी खिलाड़ियों ने भी अच्छी खासी रकम कमाई। सारी टीमो का विदेशी खिलाड़ियों पर ज्यदा ही ध्यान रहता हैं और कोशिश करते हैं की 8ओं बिदेशी खिलाड़ी तगड़े हो।

ऑक्शन के समय दिल्ली कैपिटल्स के मालिक किरण कुमार बहुत चर्चा में थे क्यूंकि उनको लगभग सारे खिलाड़ियों पे बोली लगाते हुए देखा गया था और माना जा रहा था की वो खिलाड़ियों की कीमत बढ़ा रहे थे और खुद सस्ते और अच्छे खिलाड़ी खरीद रहे हैं। उन्होंने ऑक्शन में 7 विदेशी खिलाड़ियों को खरीदा था जो की काफी किफायती और दमदार खिलाड़ी थे।

हालाँकि की आभी की आई हुई खबर से माना ये जा रहा की की डेल्ही की शुरुवाती मैचो के लिए उनके 7 में से 5 खिलाड़ी उपलब्ध नहीं रहेंगे। डेविड वार्नर जो दिल्ली कैपिटल्स में बापस आ रहे है वो अभी पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं और सीरीज के खतम होने के बाद वो बापस ऑस्ट्रेलिया जाएंगे इसलिए माना ये जा रहा हैं की वो शुरुवाती मैचो के लिए अनुपलब्ध रहेंगे।

ऑस्ट्रेलिया के ही एक ताबरतोर ऑलराउंडर मिट्चेल मार्श भी ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान के खिलाफ होंने जा रही वाइट बॉल सीरीज की टीम में इसलिए वो पहले कुछ मैच नहीं खेल पाएंगे।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top Stories

To Top