आईपीएल 26 मार्च से शुरू होना जा रहा हैं और इस बार इसका रोमांच और बढ़ गया हैं क्योंकि इस बार ये लीग में 10 टीमे हिस्सा लेंगी। सारे खिलाड़ी अब टीम का हिस्सा बन रहे हैं। सारी टीमो ने अपने अपने कैंप लगा लिए हैं।
सीजन के शुरूवात से पहले बहुत सी टीम परेशान हैं क्यूँकि उनके बहुत से खिलाड़ी या तो चोटिल हैं या किसी कारण से उपलब्ध नहीं हैं क्योंकि उन्हे इंटरनेशनल क्रिकेट खेलनी हैं।
भारत के भी 2 खिलाड़ी पृथ्वी शॉ और हार्दिक पांड्या चोटिल थे और उनकी उपलब्धता पर शक था और ये खबर आई थी की पांड्या को आईपीएल में खेलने के लिए पहले उन्हे फिटनेस टेस्ट पार करना पड़ेगा बरना बीसीसीआई उन्हे आईपीएल में खेलने की अनुमति नही देगी।
इसी कारण से पांड्या और पृथ्वी शॉ का यो यो टेस्ट हुआ जिसमे पांड्या तो टेस्ट को पार कर गए मगर पृथ्वी शॉ टेस्ट पार करने मे सक्चम नहीं रहे और इसी कारण उन्हे बहुत आलोचना का सामना करना पड़ रहा हैं।
इस खबर के फैलते ही पृथ्वी शॉ ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी लगाई जिसमे उन्होंने लिखा था की कृपा कर के उनको इस चीज के लिए जज नहीं करे क्योंकि बाकियो को नहीं पता वो अभी किस दौर में हैं। उन्होंने आगे लिखा था की आप अपना कर्मा खुद बना रहे हैं।
