एम सी सी ने हाल में ही क्रिकेट के नियमो में कुछ बदलाव किए हैं। नए नियमो के अनुसार अगर कोई बल्लेबाज कैच आउट हो जाता हैं तो नया आया हुआ बल्लेबाज ही स्ट्राइक पर रहेगा। दूसरा बदलाब ये था की अब गेंद पर सलाइवा लगाना हमेशा के लिए बैन कर दिया हैं जो पहले कोरोना को रोकने के लिए किया गया था।
इन बदलबो में सबसे ज्यादा ध्यान आकर्षित करने बाला बदलाव था की अब मांकडिंग को रन आउट के तौर पर माना जाएगा जो पहले खेल भावनाओ के खिलाफ माना जाता था। इस नए नियम के आने के बाद बहुत से खिलाड़ी इस नियम के पक्ष में हैं वही कुछ खिलाड़ी इस नियम से नाखुश हैं।
अश्विन जिन्होंने आईपीएल में ही जोस बटलर को इसी प्रकार आउट किया था उसके बाद उनकी खूब आलोचना हुई थी और अभी तक लोगो ने इस बात को भुलाया नहीं हैं हालांकि इस साल की आईपीएल में दोनो राजस्थान रॉयलस के लिए साथ खेलते हुए नज़र आएंगे।
अश्विन ने इस नए नियम के पक्ष में अपने राए दिए और यहा तक कह डाला की नॉन स्ट्रिकर एंड पर जो भी बल्लेबाज एक अतिरिक्ति कदम बढ़ाता हैं उससे आपका कैरियर भी खत्म हो सकता हैं क्योंकि अगर आप स्ट्राइक पर बाले खिलाड़ी को आउट कर सकते हैं और इसी कारण से नॉन स्ट्राइक बाला खिलाड़ी आकर आपको छक्का लगा दे। विकेट लेने से आपका कैरियर बढ़ेगा वही अगर आपको छक्के लगे तो आपका कैरियर जल्द ही खतरे में पड़ सकता हैं।
इसी चीज को लेकर वेस्ट इंडीज के महान खिलाड़ी ब्रेन लारा ने कहा की वो अभी भी इस खेल भावना के विरुध मानते हैंं और वो इस नियम के खिलाफ हैं। ब्रेन लारा अपने समय के दिग्गज बल्लेबाजो में से एक थे जिन्होंने काफी सारे रिकॉर्ड अपने नाम किए और विरोदी टीम इनसे ख़ौफ़ खाती थी।
इस नए नियम ने क्रिकेटिंग जगत को दो गुटो में बाट दिया हैं जहा कई खिलाड़ी इस नियम को सपोर्ट कर रहे हैं वही कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जो इस नियम की आलोचना कर रहे हैं। कुछ समय पहले सचिन तेंदुलक
