आईपीएल चंद दिनों में शुरू होने जा रहा हैं और फैंस इसके लिए ने बेसर्बि से इंतज़ार कर रहे हैं । इस साल पहला मैच 4 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और 2 बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच 26 मार्च को खेला जाएगा।
इस बार नीलामी में 3 टीमे ऐसी थी जिन्हे नए कप्तान की जरूरत थी और श्रेयस अय्यर इन सभी टीमो की सबसे बड़ी पिक थे और माना ये जा रहा था की अय्यर इस बार बहुत महंगे में बिकेंगे क्योंकि ये 3 टीम अय्यर पर बहुत पैसे खर्च करेंगी।
इन्ही 3 टीमो में से एक कोलकाता नाइट राइडर्स भी थी और उन्होंने श्रेयस अय्यर को 12.5 करोड़ में खरीद लिया और अब श्रेयस अय्यर को ही अपना कप्तान घोषित कर दिया हैं। श्रेयस अय्यर ने 2018 से 2020 तक दिल्ली कैपिटल की कप्तानी की थी और 2 सीजन में प्लेऑफ तक लेकर गए थे।
श्रेयस अय्यर ने वैसे इंटरनेशनल क्रिकेट में बहुत से कप्तानो के नेतृत्व में भी खेला हैं उनमे विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे कप्तानो के भी नाम हैं मगर उन्होंने एक बात चीत में बताया की उनके पसंदीदा कप्तान के एल राहुल हैं जिनके नेतृत्व में अय्यर ने 3 एक दिवसीय मुकाबले साउथ अफ्रीका के दौरे पर खेले थे।
हालांकि अय्यर के ये दौरा बल्ले के साथ कुछ खास नहीं गया जहा उन्होंने पूरे सीरीज में 65 गेंदे खेल कर बस 54 रन बनाए मगर इस सीरीज में उन्हे कुल 3.1 ओवर गेंदबाज़ी करने का मौका मिला। अय्यर ने इस सीरीज से पहले ओ डी आई मुकाबले में बस 2 बार ही गेंदबाज़ी करी थी। इन 3.1 ओवरो में से 3 ओवर तो उन्होंने एक ही मैच में फेक दिए थे जिसमे उन्हे 22 रन पड़े थे मगर वो विकेट लेने में असमर्थ रहे थे।
अय्यर को विकेट नहीं भी मिला मगर उनको गेंदबाज़ी करने का मौका के एल राहुल ने दिया वो इसी बात से बहुत खुश थे और इसी कारण उन्होंने के एल राहुल को अपना पसंदीदा कप्तान बताया। श्रेयस अय्यर काफी समय से एक पार्ट टीम गेंदबाज के तौर पर खुद को साबित करना चाहते है।
