आईपीएल 2022 काफी मजेदार होने जा रहा हैं क्योंकि इस बार 2 नई टीमे इस लीग में जुड़ी हैं और इस सीजन में 8 टीमो की जगह 10 टीमे हिस्सा लेंगी। गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स ही दो नई टीम हैं। इस साल का पहला मुकाबला सीएसके और केकेआर के बीच 26 मार्च को खेला जाएगा।
सीजन में सारी टीमे अपना पुरा जोड़ लगा कर ट्रॉफी जितना चाहती हैं मगर कहा ये जाता हैं की सीजन की नीभ नीलामी में ही रख दी जाती हैं और सारी टीमो को एक अच्छी स्क्वाड का निर्माण करना होता हैं जिस टीम से आपको आगे पर सीजन खेलनी हैं और फिर 3 सीजन तक बड़ी नीलामी नहीं होती
सीजन की शुरूवात से पहले ड्राफ्ट में गुजरात की टीम ने हार्दिक पांड्या, राशिद खान और शुभमन गिल को ले लिया था और उस समय गुजरात की टीम की बहुत तारीफ हो रही थी की उन्होंने काफी अच्छे खिलाड़ी चुने हैं मगर जब नीलामी में वो उतरे तो जिस तरीके से उन्होंने खिलाड़ियों को खरीदा उसने सबको हैरान कर दिया।
नीलामी के बाद सारे एक्सपर्ट का मानना हैं की गुजरात की टीम में संतुलन नही हैं और उनकी टीम पेपर पर काफी कमजोर दिख रही हैं हालांकि उनके पास भी बहुत से मैच विनर हैं लेकिन ऐसा माना जा जा रहा हैं की वो इतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाएंगे।
इसी चीज को लेकर दिनेश कार्तिक जो की कभी कभी कॉमेंट्री भी करते हैं और इस साल वो आरसीबी के लिए भी खेलते हुए नजर आएंगे। उन्होंने क्रिकबज़ से बातचीत मे बताया की गुजरात टाइटंस एक ऐसी टीम हैं जो अपने प्रदर्शन से सबको चौका सकती हैं क्योंकि सब इस टीम को थोड़ा हल्के में ले रहे
हैं और इनके पास भी ऐसे खिलाड़ी हैं जो किसी को भी मात दे सकते हैं।
