जेसन रॉय एक तबरतोर बल्लेबाज हैं जो काफी तेज गति से खेलते हैं और सारे गेंदबाज़ो इनसे ख़ौफ़ खाते हैं। उनको नीलामी में गुजरात टाइटंस ने खरीदा था और पिछले साल आईपीएल में नही बिके जाने पर उन्होंने काफी दुख प्रकट कर था। इस बार उन्हे गुजरात ककी टीम ने खरीदा मगर उन्होंने सीजन की शुरूवात से पहले ही अपना नाम बापिस ले लिया।
इंग्लैण्ड क्रिकेट बोर्ड ने कल एक प्रेस से वार्तलाप् में बताया की
जेसन रॉय को 12 महिनो के लिए सस्पेंड कर दिया हैं और इसी के साथ उन्हे £25000 का फाइन भी भड़ना पड़ेगा। हालांकि ईसीबी ने इसका स्पस्ट कारण बताया नहीं और कहा की उन्हे अनुशासन को तोड़ने के कारण ये सज़ा मिली हैं।
जेसन रॉय ने अपना आखरी इंटरनेशनल मैच इंग्लैड की वेस्ट इंडीज़ दौरे पर खेली थी जहा इंग्लैड को 3-2 की हार मिली थी। रॉय ने पीएसएल में क्वेटा ग्लैडिएटर्स के लिए खेला था और उसके बाद उन्हे आईपीएल में हिस्सा लेना था।
इंग्लैण्ड क्रिकेट बोर्ड ने अपने स्टेटमेंट में लिखा की अनुशासन प्रणाली ने रॉय पर प्रतिबंध लगाए हैं जब रॉय ने खुद ये मान लिया हैं की उन्होंने वो काम कर हैं जो नियमो के अंदर नहीं हैं और जिससे बोर्ड और खिलाड़ी की इज्जत खराब हो।
उन्होंने आगे कहा की पूरी तरीके से इस चीज की जाँच ही और सारे सबूतो को देखते हुए रॉय को ये दो सजाए दी गयी है जिसमे से पहला ये हैं की इंग्लैड के अगले 2 मैचो में वो हिस्सा नहीं ले पाएंगे और ये उनके व्यवहार पर निर्भर करेगा की वो 12 महीने का बैन का ख़तम होगा और दूसरा ये की उन्हे 31 मार्च तक £25000 का जुर्माना भरना होगा।
हालांकि की उनकी काउंटी टीम सरे ने कहा की उनकी बापसी की तारिक अभी पक्की नहीं मगर वो टीम के साथ जुड़े रहेंगे और हमारा उनसे संपर्क बना रहेगा। रॉय जल्द से अपना बैन पूरा करके जल्द बापस आएंगे अगर व्यवहार सही रहेगा तो।